ETV Bharat / state

सूरजपुर: कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया गुटबाजी का आरोप - बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकारिणी

बीजेपी महिला मोर्चा की घोषित कार्यकारिणी में सूरजपुर का नाम नहीं होने के बाद जिला कांग्रेस ने बीजेपी पर गुटबाजी का आरोप लगाया है. बीजेपी ने कांग्रेस को पहले अपना गिरेबान झांकने की सलाह दी.

Congress accuses BJP of factionalism  In surajpur
सूरजपुर
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 1:16 PM IST

Updated : Feb 2, 2021, 3:43 PM IST

सूरजपुर: जिला बीजेपी में चल रही खींचतान रुकने का नाम नहीं ले रही. बीजेपी महिला मोर्चा की घोषित प्रदेश कार्यकारिणी में सूरजपुर का नाम नहीं आने से गुटबाजी सामने आने लगी है. इससे पहले अल्पसंख्यक मोर्चा की जारी कार्यकारिणी में भी सूरजपुर को लंबित रखा गया था. ऐसे में युवा मोर्चा की राह भी आसान नहीं दिख रही है.

कांग्रेस का बीजेपी पर आरोप, बीजेपी ने किया पलटवार

कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया गुटबाजी का आरोप

रविवार को बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकारिणी का ऐलान कर दिया गया. सूरजपुर जिले की कमान के लिए आम सहमति नहीं बन पाने के कारण इसे लंबित रखा गया है.दरअसल जिले की महिला मोर्चा अध्यक्ष पद के लिए शांति सेवा लक्ष्मी राजवाड़े का नाम चल रहा था. एक तरफ पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा तो दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह फील्डिंग कर रही है. दोनों अपने-अपने समर्थकों के लिए खड़े हुए हैं. संगठन में अपने-अपने लोगों को काबिज कराने की जिद में पार्टी की किरकिरी हो रही है. ऐसा ही हाल युवा मोर्चा के लिए भी है. इस पद पर भी घोषणा फिलहाल आसान नहीं है. इस पद के लिए भी दोनों के बीच जबरदस्त पेंच फंसा हुआ है.

पढ़ें: केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने अपने कार्यालय के अधिकारी को हटाया

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आर के ओझा ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी में गुटबाजी जमकर है. इस वजह से कार्यकारिणी का गठन नहीं हो पा रहा है. कांग्रेस के इस आरोप पर बीजेपी ने पलटवार किया. जिला बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल गोयल ने कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांकने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कमियों के कारण उनकी खुद की कार्यकारिणी अब तक घोषित नहीं हो सकी है, ऐसे में वे दूसरों के बारे में बोलने से पहले सोचकर बोलें.

सूरजपुर: जिला बीजेपी में चल रही खींचतान रुकने का नाम नहीं ले रही. बीजेपी महिला मोर्चा की घोषित प्रदेश कार्यकारिणी में सूरजपुर का नाम नहीं आने से गुटबाजी सामने आने लगी है. इससे पहले अल्पसंख्यक मोर्चा की जारी कार्यकारिणी में भी सूरजपुर को लंबित रखा गया था. ऐसे में युवा मोर्चा की राह भी आसान नहीं दिख रही है.

कांग्रेस का बीजेपी पर आरोप, बीजेपी ने किया पलटवार

कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया गुटबाजी का आरोप

रविवार को बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकारिणी का ऐलान कर दिया गया. सूरजपुर जिले की कमान के लिए आम सहमति नहीं बन पाने के कारण इसे लंबित रखा गया है.दरअसल जिले की महिला मोर्चा अध्यक्ष पद के लिए शांति सेवा लक्ष्मी राजवाड़े का नाम चल रहा था. एक तरफ पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा तो दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह फील्डिंग कर रही है. दोनों अपने-अपने समर्थकों के लिए खड़े हुए हैं. संगठन में अपने-अपने लोगों को काबिज कराने की जिद में पार्टी की किरकिरी हो रही है. ऐसा ही हाल युवा मोर्चा के लिए भी है. इस पद पर भी घोषणा फिलहाल आसान नहीं है. इस पद के लिए भी दोनों के बीच जबरदस्त पेंच फंसा हुआ है.

पढ़ें: केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने अपने कार्यालय के अधिकारी को हटाया

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आर के ओझा ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी में गुटबाजी जमकर है. इस वजह से कार्यकारिणी का गठन नहीं हो पा रहा है. कांग्रेस के इस आरोप पर बीजेपी ने पलटवार किया. जिला बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल गोयल ने कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांकने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कमियों के कारण उनकी खुद की कार्यकारिणी अब तक घोषित नहीं हो सकी है, ऐसे में वे दूसरों के बारे में बोलने से पहले सोचकर बोलें.

Last Updated : Feb 2, 2021, 3:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.