सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरगुजा संभाग के दौरे पर हैं. सीएम के दौरे का आज तीसरा दिन है. सीएम भूपेश 14 और 15 दिसंबर को सूरजपुर पहुंचेंगे. बघेल करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण समेत कई सौगात देंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दौरे को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां जोरों पर हैं. पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं.
पढ़ें: सीएम बघेल और सिंहदेव पहुंचे बलरामपुर, 250 करोड़ के विकास कार्यों का किया शिलान्यास
अपर कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री का दो दिवसीय दौरा सूरजपुर में 14 और 15 दिसंबर को होना है. इसके लिए सभी जिला अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जिले में नई सरकार बनने के बाद दूसरा दौरा है. नगर पालिका सूरजपुर में पहली बार पहुंच रहे हैं. ऐसे में नगर पालिका क्षेत्र के लोगों में मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर काफी उत्सुकता बनी हुई है. कांग्रेस कार्यकर्ता भी अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं.
पढ़ें: अंबिकापुर :एक साथ दिखे सीएम बघेल और मंत्री सिंहदेव, रेस्ट हाउस में साथ-साथ ठहरे
जिला प्रशासन ने तेज की तैयारियां
मुख्यमंत्री के दो दिवसीय दौरा कार्यक्रम में नगर पालिका क्षेत्र में करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात मिलेगी. सौगात से नगर पालिका की तस्वीर बदलने की उम्मीद है. नगरवासियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में विकास कार्यों को लेकर उत्साह है. फिलहाल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन की तैयारी जारी है. जिला प्रशासन भी सुरक्षा मानकों समेत अपनी तैयारियों में लगा हुआ है.