सूरजपुर: जजावल से लगे ग्राम पंचायत चंदौरा को जिले का कोविड 19 कंट्रोल रूम बनाया गया है. जिला प्रशासन ने चंदौरा स्कूल को दमकल विभाग की गाड़ियों से सैनिटाइज करवाया है. इसके बाद इस जगह को पूरी तरह से व्यवस्थित किया गया है. जजावल में 6 मरीजों के मिलने से प्रशासन अलर्ट पर है. शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम भी अपने विधानसभा क्षेत्र पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.
पढ़ें-श्रमिकों की वापसी के लिए ट्रेन का किराया देगी राज्य सरकार
जजावल राहत कैंप में 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे. इसके बाद ही पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज किया गया. कलेक्टर, एसपी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी लगातार प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. संदिग्धों की जांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर में की जा रही है, जहां से सैंपल लेकर रायपुर एम्स भेजा जा रहा है.
सील है क्षेत्र
प्रशासन ने जजावल के 5 किलोमीटर की परिधि को सील कर दिया है. अधिकारियों और कर्मचारियों को भोजन और स्वास्थ्य की अन्य सुविधा मुहैया कराई जा रही है.