सूरजपुर: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले मे हुई घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश है. सभी जगह इस घटना का कड़ा विरोध किया जा रहा है. इसी कड़ी में बीती शाम सूरजपुर जिले में कैंडल मार्च निकाला गया. जनता कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अग्रसेन चौक तक कैंडल मार्च निकालकर युवती को श्रद्धांजली दी. साथ ही आरोपियों के खिलाफ जल्दी कार्रवाई नहीं होने पर उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
पढ़ें- हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने कांग्रेस ने निकाली मशाल रैली, आरोपियों को फांसी की मांग
कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि आरोपियों पर जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की जाए. साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार पर गुस्सा जाहिर करते हुए केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि गांधी जी की के रास्ते पर चलते हुए कैंडल मार्च निकालकर मृतक परिवार को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- सिलतरा में हाथरस कांड के विरोध में निकाला गया कैंडल मार्च,आरोपियों को फांसी देने की मांग
प्रदेश के जिलों में भी विरोध प्रदर्शन
हाथरस की घटना को लेकर छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में भी उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा है. पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर लोग सड़कों पर उतार आएं हैं और आरोपियों के खिलाफ कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं.