ETV Bharat / state

मंत्री टीएस सिंहदेव के दौरे के बाद बैजनपाठ में लगेगा शिविर

सूरजपुर के बैजनपाठ में गुरुवार को विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा. शिविर में लोगों की समस्याओं और उनकी शिकायतों का निराकरण किया जाएगा.

Camp will be held in Baijanpath
बैजनपाठ में मंत्री टीएस सिंहदेव
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 1:35 AM IST

Updated : Feb 4, 2021, 10:41 AM IST

सूरजपुर: बैजनपाठ में गुरुवार को विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा. शिविर में छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी. कार्यक्रम के दौरान लोगों की समस्या और शिकायतों का भी निराकरण किया जाएगा. पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव के दौरे के ठीक बाद सूरजपुर कलेक्टर के निर्देश पर शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान विभिन्न योजनाओं से संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहेंगे.

मंत्री ने किया था बैजनपाठ का दौरा

ओड़गी ब्लॉक में पहाड़ पर बसे बैजनपाठ और अन्य गांव मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. निराश ग्रामीणों ने पहाड़ के नीचे नया गांव बसाने के उद्देश्य से खुद को विस्थापित कर लिया था. जानकारी मिलने के बाद प्रदेश के पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव हेलीकॉप्टर से वहां पहुंचे थे. उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया था कि उन्हें कहीं विस्थापित होने की जरूरत नहीं है, विकास उनके गांवों तक पहुंचेगा.

पढ़ें: रायपुर: 27 जनवरी से 2 मार्च तक होगा 'तुंहर सरकार तुंहर दुआर’ का आयोजन

मंत्री के दौरे के बाद आयोजन का निर्देश

मंत्री के दौरे के बाद जिला प्रशासन का पहला प्रयास शिविर के रूप में देखने को मिलेगा, जो गुरुवार को बैजनपाठ में लगाया जाएगा. सूरजपुर कलेक्टर रणवीर शर्मा के निर्देश पर ओड़गी के जनपद पंचायत सीईओ ने एक आदेश जारी कर विभिन्न योजनाओं से सम्बंधित अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है. अधिकारियों और कर्मचारियों को सुबह 10 बजे बैजनपाठ में उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है.

अधिकारियों को दी गई जानकारी

जानकारी के मुताबिक, कार्यक्रम अधिकारी महेंद्र कुशवाहा को मनरेगा सम्बंधित कार्यों के निराकरण के लिए प्रभारी बनाया गया है. रविन्द्र कुमार पांडेय को सामाजिक सहायता योजना, दिलीप कुमार एक्का को एनआरएलएम, मनोहर राम पैकरा को प्रधानमंत्री आवास, कमलेश पटेल को राशन कार्ड, उमेश कुमार साहू को स्वस्छ भारत मिशन, अमित कुमार बंजारे को सर्वशिक्षा अभियान, मनोहर गुप्ता को वन अधिकार पट्टा और खोहिर के सचिव को समस्त शिकायतों और हितग्राही मूलक कार्यों के निराकरण की जिम्मेदारी दी गई है.

सूरजपुर: बैजनपाठ में गुरुवार को विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा. शिविर में छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी. कार्यक्रम के दौरान लोगों की समस्या और शिकायतों का भी निराकरण किया जाएगा. पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव के दौरे के ठीक बाद सूरजपुर कलेक्टर के निर्देश पर शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान विभिन्न योजनाओं से संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहेंगे.

मंत्री ने किया था बैजनपाठ का दौरा

ओड़गी ब्लॉक में पहाड़ पर बसे बैजनपाठ और अन्य गांव मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. निराश ग्रामीणों ने पहाड़ के नीचे नया गांव बसाने के उद्देश्य से खुद को विस्थापित कर लिया था. जानकारी मिलने के बाद प्रदेश के पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव हेलीकॉप्टर से वहां पहुंचे थे. उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया था कि उन्हें कहीं विस्थापित होने की जरूरत नहीं है, विकास उनके गांवों तक पहुंचेगा.

पढ़ें: रायपुर: 27 जनवरी से 2 मार्च तक होगा 'तुंहर सरकार तुंहर दुआर’ का आयोजन

मंत्री के दौरे के बाद आयोजन का निर्देश

मंत्री के दौरे के बाद जिला प्रशासन का पहला प्रयास शिविर के रूप में देखने को मिलेगा, जो गुरुवार को बैजनपाठ में लगाया जाएगा. सूरजपुर कलेक्टर रणवीर शर्मा के निर्देश पर ओड़गी के जनपद पंचायत सीईओ ने एक आदेश जारी कर विभिन्न योजनाओं से सम्बंधित अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है. अधिकारियों और कर्मचारियों को सुबह 10 बजे बैजनपाठ में उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है.

अधिकारियों को दी गई जानकारी

जानकारी के मुताबिक, कार्यक्रम अधिकारी महेंद्र कुशवाहा को मनरेगा सम्बंधित कार्यों के निराकरण के लिए प्रभारी बनाया गया है. रविन्द्र कुमार पांडेय को सामाजिक सहायता योजना, दिलीप कुमार एक्का को एनआरएलएम, मनोहर राम पैकरा को प्रधानमंत्री आवास, कमलेश पटेल को राशन कार्ड, उमेश कुमार साहू को स्वस्छ भारत मिशन, अमित कुमार बंजारे को सर्वशिक्षा अभियान, मनोहर गुप्ता को वन अधिकार पट्टा और खोहिर के सचिव को समस्त शिकायतों और हितग्राही मूलक कार्यों के निराकरण की जिम्मेदारी दी गई है.

Last Updated : Feb 4, 2021, 10:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.