सूरजपुर: विष्णु देव साय मंत्रिमंडल में सबसे कम उम्र की महिला मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को बनाया गया है. मंत्री बनने के बाद लक्ष्मी राजवाड़े लगातार एक्शन मोड में नजर आ रही हैं. मंत्रालय का वितरण अभी मंत्रियों के बीच नहीं किया गया है. मंत्रालय वितरण से पहले ही लक्ष्मी राजवाड़े लगातार क्षेत्र में लोगों की समस्याओं को देखने निकल रही हैं. इसी कड़ी में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े मंगलवार को सूरजपुर जिला अस्पताल पहुंचीं. जिला अस्पताल में अव्यवस्था और गंदगी की शिकायत लंबे वक्त से मिल रही थी.
एक्शन मोड में मंत्रीजी: जिला अस्पताल का दौरा करने पहुंची कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को अस्पताल के बाहर से ही गंदगी का अंबार मिलने लगा. अस्पताल के भीतर जाती है वहां भी जब गंदगी का अंबार मिला तो मंत्रीजी का गुस्सा फूट पड़ा. मंत्रीजी के आने की खबर सुनते ही मौके पर सीएमएचओ साहब भी पहुंच गए थे. मंत्रीजी ने उनको बुलकार जमकर फटकार लगाई. मंत्री जी ने यहां तक कह दिया कि ऐसा लगता है जैसे यहां कभी साफ सफाई नहीं होती है. लक्ष्मी राजवाड़े ने मरीजों से अस्पताल में मिल रही सुविधाओं की भी जानकारी ली.
अस्पताल में गंदगी और अव्यवस्था का आलम: मरीजों से बातचीत के दौरान मंत्रीजी ने कहा कि मरीज का जहां बिस्तर लगा है वहां पानी टपक रहा है. मरीज के पास जब पानी टपकेगा और मक्खियां भिनभिनाएंगी तो मरीज ठीक होने के बजाए और बीमार हो जाएगा. राजवाड़े ने सीएमएचओ को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि जल्द सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लिया जाना चाहिए. मंत्रीजी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर व्यवस्था नहीं सुधरी तो वो कड़ी कार्रवाई करने के लिए बाध्य होंगे.