सूरजपुर: राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष सरकार को घेर रहा है. बीजेपी ने नगर के बस स्टैंड में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया है. इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई है. बीजेपी ने सीएम के विधानसभा इलाके बठेना में दलित परिवार के सदस्यों की मौत के मामले में उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है. वहीं अंबेडकर चौक में पुलिस की मुस्तैदी के कारण भाजपा शिवनंदनपुर मंडल के कार्यकर्ता पुतला दहन नहीं कर सके. बीजेपी ने शहर में जोरदार प्रदर्शन किया है.
नारायणपुर: आमदई कैंप में तैनात CAF के जवान ने खुद को मारी गोली, मौके पर ही मौत
बस स्टैंड में भाजपा विश्रामपुर मंडल के पुतला दहन कार्यक्रम में भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन हुआ है. मंडल प्रभारी शशीकांत गर्ग और भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनुप सिन्हा ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है. मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पाटन में दलित परिवार के पांच सदस्यों की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है. अबतक मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. मामले में हत्या के आरोप भी लग रहे हैं.
खुड़मुड़ा हत्याकांड: बेटा ही निकला हत्यारा, जमीन विवाद बनी वजह
राज्य में कानून व्यवस्था का स्तर गिरा
भाजपा नेताओं ने बघेल सरकार पर आरोप लगाए हैं कि राज्य में आए दिन हत्या, डकैती, लूटपाट और महिलाओं से अपराध हो रहे हैं. यौन शोषण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अपराध रोक पाने में राज्य सरकार पूरी तरह असफल रही है. छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. कांग्रेस सरकार की लापरवाही का कारण है पाटन में दलित परिवार के पांच सदस्यों की संदिग्ध मौत के मामले में सरकार मौन है. राज्य में कानून व्यवस्था का स्तर गिर गया है.