सूरजपुर: पसला गांव में जमीन विवाद में एक बीजेपी नेता की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है, बीजेपी नेता पर सब्बल से हमला किया गया है. फिलहाल मामले में पुलिस ने गांव के ही एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले में आगे की जांच में जुटी है.
बताया जा रहा है, जिले के पसला गांव में रहने वाले सुखम साय राजवाड़े का गांव के ही राजेश देवांगन से जमीन के एक मामले में विवाद चल रहा था. इसी मामले गुरुवार को जब राजेश देवांगन और उसका परिवार विवादित जमीन पर खेती का काम कर रहा था, तभी सुखम राजवाड़े अपने चाचा के साथ घटनास्थल पर पहुंचा और राजेश को जमीन खाली करने को कहा, क्योंकि कोर्ट ने सुखम राजवाड़े के पक्ष में फैसला दिया था. इसी दौरान दोनों के बीच गाली-गलौच होने लगी. तभी राजेश ने सुखम राजवाड़े पर सब्बल से हमला कर दिया.
फिलहाल पुलिस ने मामले में आरोपी राजेश और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में मृतक सुखम राजवाड़े की पहचान बीजेपी नेता के रूप में हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.