सूरजपुर: सूरजपुर में शिक्षा विभाग की बदहाली तो आम बात है.लेकिन 15 साल सत्ता में रही बीजेपी सरकार भी कांग्रेस सरकार व शिक्षा विभाग पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर हमलावर हो रही है.
गुणवत्ताहीन मिड डे मील बांटने का आरोप
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूलों के बदहाली की तस्वीरें हमेशा सामने आती रही है. लेकिन अब मिड डे मील को लेकर भी शिकायतें सामने आ रही है. बीजेपी के जिला अध्यक्ष बाबूलाल गोयल ने मिड डे मील की गुणवत्ता को लेकर कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अपने चहेते एजेंसी के जरिए मध्यान भोजन सामग्री की सप्लाई कर रही है. जो गुणवत्ताहीन है. मध्याह्न भोजन में दिए जाने सोयाबीन में कीड़े लगे हुए हैं. दाल की पहचान नहीं हो पा रही है. नमक में कोई पहचान नहीं है. मध्याह्न भोजन की किसी भी सामग्री में पैकिंग और एक्सपायरी डेट नहीं हैं.
'स्थानीय महिलाओं से छीना जा रहा रोजगार'
गोयल ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार हजारों महिलाओं से रोजगार छीन कर बच्चों के मध्यान भोजन में भी भ्रष्टाचार करने से पीछे नहीं हट रही है. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग अगर मामले में 7 दिन के अंदर कार्रवाई नहीं करता है तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.
मिठाई में मरे कीड़े मिलने पर रायपुर के इस संस्थान को किया गया सील
इधर मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि पहले भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों की तरफ से मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता को लेकर शिकायत की गई है. गुणवत्ता की जांच की जाएगी. जांच में कमी पाने पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.