ETV Bharat / state

premnagar municipal election results 2021 : 11 सीटों पर कांग्रेस, दो-दो सीट पर भाजपा-निर्दलीय काबिज

author img

By

Published : Dec 23, 2021, 12:47 PM IST

Updated : Dec 26, 2021, 4:32 PM IST

छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव 2021 का परिणाम (Chhattisgarh Municipal Corporation Election Results 2021) आ चुका है. सूरजपुर में कांग्रेस ने 11 सीट पर जीत के साथ अपना 50 साल का वनवास खत्म कर लिया. जबकि भाजपा को यहां भारी नुकसान झेलना पड़ा है.

Big victory of Congress in Premnagar Nagar Panchayat elections 2021
प्रेमनगर नगर पंचायत चुनाव 2021 में कांग्रेस की बड़ी जीत

सूरजपुर : नगर पंचायत प्रेमनगर के नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे (Chhattisgarh Municipal Corporation Election Results 2021) घोषित हो गए हैं. यहां कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज की है. 15 वार्डों की इस नगर पंचायत में कांग्रेस ने 11 सीटों पर कब्जा जमाया है. जबकि भाजपा महज 2 वार्डों पर ही सिमट कर रह गई है. वहीं दो सीटों पर निर्दलीयों ने भी बाजी मारी. इसके साथ ही कांग्रेस ने नगर पंचायत प्रेमनगर में करीब 50 वर्षों का अपना वनवास खत्म कर लिया.

प्रेमनगर नगर पंचायत चुनाव 2021 में कांग्रेस की बड़ी जीत

प्रेमनगर की जीत कई मायनों में अहम

कांग्रेस की इस जीत के बाद नेताओं में उत्साह है. कांग्रेसी कार्यकर्ता मिठाइयां बांट रहे हैं. पटाखे फोड़ कर वे जीत का जश्न मना रहे हैं. नगर पंचायत प्रेमनगर (Nagar Panchayat Premnagar) में कांग्रेस की यह पहली जीत है. इससे पहले तक इस नगर पंचायत में भाजपा का ही कब्जा रहा था. यह चुनाव परिणाम कई मायनों में अहम है. यहां भाजपा की ओर से केन्द्रीय जनजाति विकास राज्यमंत्री सह सरगुजा सांसद रेणुका सिंह (Union Minister of State for Tribal Development Renuka Singh) ने मोर्चा संभाल रखा था. जबकि कांग्रेस की तरफ से नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया (Urban Administration Minister Shiv Kumar Dahria) ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी.

भाजपा ने खोया जनता का विश्वास

प्रेमनगर नगर पंचायत का चुनाव कांग्रेस और भाजपा दोनों के लिए बहुत महत्वपूर्ण था. एक ओर जहां भाजपा के सामने इस नगर पंचायत को अभेद्य रखने की चुनौती थी तो कांग्रेस यहां से अपनी जीत का खाता खोलने को बेचैन थी. यहां कुछ मुद्दे भाजपा के लिए नुकसानदायक साबित हुए. जबकि उसी मुद्दे को कांग्रेस ने अपना सबसे बड़ा हथियार बना लिया.

लोगों को पट्टा न दिला पाना भाजपा की हार का मुख्य कारण

नगर पंचायत प्रेमनगर में स्थानीय लोगों को पट्टा दिलाने का मुद्दा सबसे महत्वपूर्ण रहा था. करीब पांच दशक तक यहां भाजपा का कब्जा होने के बावजूद क्षेत्र का विकास नहीं हो पाना यहां भाजपा की हार के लिए बड़ा कारण बना. इसी मुद्दे को कांग्रेस ने अपने पक्ष में भुना लिया. जनता के इस भरोसे पर कांग्रेस कितनी खरी उतर पाती है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

सूरजपुर : नगर पंचायत प्रेमनगर के नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे (Chhattisgarh Municipal Corporation Election Results 2021) घोषित हो गए हैं. यहां कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज की है. 15 वार्डों की इस नगर पंचायत में कांग्रेस ने 11 सीटों पर कब्जा जमाया है. जबकि भाजपा महज 2 वार्डों पर ही सिमट कर रह गई है. वहीं दो सीटों पर निर्दलीयों ने भी बाजी मारी. इसके साथ ही कांग्रेस ने नगर पंचायत प्रेमनगर में करीब 50 वर्षों का अपना वनवास खत्म कर लिया.

प्रेमनगर नगर पंचायत चुनाव 2021 में कांग्रेस की बड़ी जीत

प्रेमनगर की जीत कई मायनों में अहम

कांग्रेस की इस जीत के बाद नेताओं में उत्साह है. कांग्रेसी कार्यकर्ता मिठाइयां बांट रहे हैं. पटाखे फोड़ कर वे जीत का जश्न मना रहे हैं. नगर पंचायत प्रेमनगर (Nagar Panchayat Premnagar) में कांग्रेस की यह पहली जीत है. इससे पहले तक इस नगर पंचायत में भाजपा का ही कब्जा रहा था. यह चुनाव परिणाम कई मायनों में अहम है. यहां भाजपा की ओर से केन्द्रीय जनजाति विकास राज्यमंत्री सह सरगुजा सांसद रेणुका सिंह (Union Minister of State for Tribal Development Renuka Singh) ने मोर्चा संभाल रखा था. जबकि कांग्रेस की तरफ से नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया (Urban Administration Minister Shiv Kumar Dahria) ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी.

भाजपा ने खोया जनता का विश्वास

प्रेमनगर नगर पंचायत का चुनाव कांग्रेस और भाजपा दोनों के लिए बहुत महत्वपूर्ण था. एक ओर जहां भाजपा के सामने इस नगर पंचायत को अभेद्य रखने की चुनौती थी तो कांग्रेस यहां से अपनी जीत का खाता खोलने को बेचैन थी. यहां कुछ मुद्दे भाजपा के लिए नुकसानदायक साबित हुए. जबकि उसी मुद्दे को कांग्रेस ने अपना सबसे बड़ा हथियार बना लिया.

लोगों को पट्टा न दिला पाना भाजपा की हार का मुख्य कारण

नगर पंचायत प्रेमनगर में स्थानीय लोगों को पट्टा दिलाने का मुद्दा सबसे महत्वपूर्ण रहा था. करीब पांच दशक तक यहां भाजपा का कब्जा होने के बावजूद क्षेत्र का विकास नहीं हो पाना यहां भाजपा की हार के लिए बड़ा कारण बना. इसी मुद्दे को कांग्रेस ने अपने पक्ष में भुना लिया. जनता के इस भरोसे पर कांग्रेस कितनी खरी उतर पाती है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

Last Updated : Dec 26, 2021, 4:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.