सूरजपुर : लंबे समय से भू-आवंटन के अभाव में मुख्यालय के बुजुर्गों के लिए बनने वाली बापू की कुटिया के निर्माण में आ रही सभी समस्याओं का समाधान हो गया है. शिक्षा विभाग ने बापू की कुटिया के लिए सुभाष चौक में मौजूद प्राथमिक पाठशाला परिसर में निर्माण के लिए NOC (अनापत्ति प्रमाण पत्र) दे दिया है.
पढ़ें : SPECIAL: छत्तीसगढ़ के कृषि वैज्ञानिकों ने सीजी लाल भाजी 1 और सीजी चौलाई भाजी 1 की किस्में विकसित की
मांग पर विचार करते हुए शिक्षा विभाग ने NOC (अनापत्ति प्रमाण पत्र) जारी कर दिया है. इस प्रमाण पत्र के साथ ही सुभाष चौक स्थित परिसर में बापू की कुटिया के निर्माण रास्ता साफ हो गया है. उन्होंने बताया कि, राज्य शासन को पत्र प्रेषित कर बापू की कुटिया के निर्माण का प्रस्ताव भी भेज दिया गया है. नगर पालिका अध्यक्ष के.के. अग्रवाल ने इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिले के कलेक्टर के प्रति आभार व्यक्त किया है.