सूरजपुर: ग्रामीण क्षेत्र में मूलभूत समस्याओं को लेकर जिलेभर की आशा कार्यकर्ताओं और मितानिन ने स्वास्थ्य पंचायत सम्मेलन का आयोजन किया.
सूरजपुर के स्टेडियम ग्राउंड में जिले भर से आए लगभग 1000 से भी ज्यादा आशा कार्यकर्ता और मितानिन ने लिस्ट बनाकर जिले के अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के साथ ही उन्हें समस्याओं से अवगत कराया. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने स्टेडियम ग्राउंड से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाल कर नारेबाजी की.
कार्यकर्ताओं ने बताया कि 'कुछ समस्या हैं, जिनका निराकरण स्थानीय स्तर पर नहीं हो पा रहा है. इसकी वजह से जिला स्तरीय कार्रवाई की आवश्यकता है और इसलिए लिस्ट बनाकर जनप्रतिनिधि और शासन को अवगत कराना जरूरी है, जिससे समय पर उन योजनाओं पर कार्य किया जा सके.
पढ़ें- पंकज बेक खुदकुशी मामला: CBI जांच के साथ मुआवजा और नौकरी की मांग
आशा कार्यकर्ता और मितानिन की समस्याएं
⦁ महतारी जतन योजना में गर्भवती महिलाओं को गर्म भोजन न मिलना
⦁ मध्यान भोजन में अंडा न मिलना
⦁ निजी अस्पतालों में हो रही मनमानी को लेकर भी इन्होंने आवाज उठायी.
⦁ इसी तरह से कई मुद्दों पर मितानिन ने कलेक्टर समेत कई जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है.