सूरजपुर: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (CBSE) की दसवीं कक्षा की परीक्षा में नगर पंचायत प्रतापपुर के छात्र अपूर्व कृष्ण मिश्रा ने नाम रोशन किया है. सूरजपुर जिले के नगर पंचायत प्रतापपुर के छात्र अपूर्व कृष्ण मिश्रा ने परीक्षा में 96.60 प्रतिशत अंक लाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. छात्र अपूर्व अंबिकापुर के सैनिक स्कूल में पढ़ते हैं.
पढ़ें-पढ़ाई को एन्जॉय कर 10th बोर्ड में मोहम्मद कामरान ने लाए 97.8% अंक
अपूर्व कृष्ण मिश्रा इंडियन एयरफोर्स में जाकर देश की सेवा करना चाहते हैं. अपूर्व ने ETV भारत को बताया कि वे हमेशा से पढ़ाई को लेकर गंभीर रहा करते थे. वे शुरू से ही परीक्षा में टॉप करने की तैयारी में जुटे हुए थे. उनकी तैयारियों का ही नतीजा है कि उन्होंने इतने अच्छे अंक हासिल किए हैं. अपूर्व ने बताया कि वे हमेशा पढ़ाई को एंजॉय करते हैं. वे ज्यादा से ज्यादा समय पढ़ाई के लिए निकालते हैं. अपूर्व के पिता राकेश मोहन मिश्रा शिक्षक हैं. इस वजह से उन्हें बचपन से ही घर पर पढ़ाई का माहौल मिला है. अपूर्व अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को देते हैं.
अपूर्व के माता-पिता अपने बेटे की सफलता से काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि बेटे की लगन और मेहनत का फल हमें मिला है. बेटे की लगन और मेहनत से आज पूरे प्रतापपुर में इसकी चर्चा हो रही है और कई लोग फोन पर और घर आकर बेटे को बधाई दे रहे हैं. इससे हमें काफी खुशी महसूस हो रही है.