ETV Bharat / state

सूरजपुर: लॉकडाउन में फंसे 631 मजदूर, प्रशासन ने की रखने-खाने की व्यवस्था - सूरजपुर प्रशासन

अन्य राज्यों और दूसरे जिलों से कुल 631 मजदूर लॉकडाउन की वजह से सूरजपुर में फंसे हैं. उनके रहने और खाने की पूरी व्यवस्था जिला प्रशासन संभाल रही है. नेशनल हाइवे पर पुलिस बल तैनात कर मजदूरों की पहचान की जा रही है, और उनकी जरूरतों को पूरा किया जा रहा है.

administration-providing-food-and-stay-to-631-labourers-trapped-in-surajpur
सूरजपुर में फंसे 631मजदूर
author img

By

Published : Apr 4, 2020, 12:25 PM IST

सूरजपुर: कोरोना वायरस की वजह से जारी लॉकडाउन के कारण कई राज्यों के मजदूर पैदल ही अपने घर पहुंच रहे हैं. रोज कमाकर अपना पेट भरने वाले दिहाड़ी मजदूरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. इन्हें खाने-पीने के लाले पड़े हुए हैं, ऐसे में सैकड़ों की संख्या में प्रवासी मजदूर पैदल ही दूसरे राज्यों में अपने घरों की ओर निकलने को मजबूर हैं.

631 मजदूरों के खाने और रहने की प्रशासन ने की व्यवस्था

सूरजपुर में छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देशों के पालन के लिए सूरजपुर जिला प्रशासन ने सूरजपुर जिले में दूसरे प्रदेशों से पलायन कर रहे मजदूरों को रोक कर उन्हें रहने-खाने सहित स्वास्थ्य की व्यवस्था उपलब्ध कराई है. इसके तहत नेशनल हाईवे पर पुलिस बल भी तैनात किया गया है बनारस मार्ग के सभी थानों को निर्देशित कर ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है और उन्हें रोक कर उनके खाने-रहने और अन्य जरूरतों को पूरा किया जा रहा है.

दूसरे राज्य के 480 और दूसरे जिलों के 151 मजदूर

इस संबंध में ETV भारत से बात करते हुए सूरजपुर कलेक्टर ने बताया कि सूरजपुर जिले में अन्य राज्यों के 480 और छत्तीसगढ़ राज्य के दूसरे जिलों के 151 मजदूर हैं जिनकी कुल संख्या 631 हैं. इन सभी मजदूरों को जिले में अलग-अलग जनपदों में रखा गया है जहां उनके रहने खाने की सारी व्यवस्थाएं भी कर दी गई है. वही मजदूर भी प्रशासन की व्यवस्था से खुश नजर आ रहे हैं.

सूरजपुर: कोरोना वायरस की वजह से जारी लॉकडाउन के कारण कई राज्यों के मजदूर पैदल ही अपने घर पहुंच रहे हैं. रोज कमाकर अपना पेट भरने वाले दिहाड़ी मजदूरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. इन्हें खाने-पीने के लाले पड़े हुए हैं, ऐसे में सैकड़ों की संख्या में प्रवासी मजदूर पैदल ही दूसरे राज्यों में अपने घरों की ओर निकलने को मजबूर हैं.

631 मजदूरों के खाने और रहने की प्रशासन ने की व्यवस्था

सूरजपुर में छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देशों के पालन के लिए सूरजपुर जिला प्रशासन ने सूरजपुर जिले में दूसरे प्रदेशों से पलायन कर रहे मजदूरों को रोक कर उन्हें रहने-खाने सहित स्वास्थ्य की व्यवस्था उपलब्ध कराई है. इसके तहत नेशनल हाईवे पर पुलिस बल भी तैनात किया गया है बनारस मार्ग के सभी थानों को निर्देशित कर ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है और उन्हें रोक कर उनके खाने-रहने और अन्य जरूरतों को पूरा किया जा रहा है.

दूसरे राज्य के 480 और दूसरे जिलों के 151 मजदूर

इस संबंध में ETV भारत से बात करते हुए सूरजपुर कलेक्टर ने बताया कि सूरजपुर जिले में अन्य राज्यों के 480 और छत्तीसगढ़ राज्य के दूसरे जिलों के 151 मजदूर हैं जिनकी कुल संख्या 631 हैं. इन सभी मजदूरों को जिले में अलग-अलग जनपदों में रखा गया है जहां उनके रहने खाने की सारी व्यवस्थाएं भी कर दी गई है. वही मजदूर भी प्रशासन की व्यवस्था से खुश नजर आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.