ETV Bharat / state

Deputy Sarpanch Murder Case of Surajpur :सूरजपुर के महिला उप सरपंच हत्या मामले में गिरफ्तारी,उधारी पैसा वापस मांगने पर की थी हत्या - महिला उप सरपंच

Deputy Sarpanch Murder Case In Surajpur सूरजपुर के रामकोला गांव में महिला उपसरपंच की हत्या मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है.महिला उप सरपंच की हत्या धान के पैसों के खातिर की गई थी.Accused Arrested in Deputy Sarpanch Murder Case

Accused Arrested in Deputy Sarpanch Murder Case
महिला उप सरपंच की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 30, 2023, 7:48 PM IST

Updated : Oct 30, 2023, 9:25 PM IST

सूरजपुर के महिला उप सरपंच हत्या मामले में गिरफ्तारी

सूरजपुर : सूरजपुर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र में महिला उपसरपंच की गला रेतकर हत्या हुई थी.इस हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस केस में हत्या के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि उप सरपंच की हत्या एक हफ्ते पहले ही कर दी गई थी.जिसकी सड़ी गली लाश जंगल से पुलिस ने बरामद की थी. मामले में जब पुलिस ने तफ्तीश शुरु की तो आरोपियों के गिरेबान तक उसके हाथ पहुंच गए.

क्यों की गई थी हत्या ? : पुलिस के मुताबिक महिला उप सरपंच के पति पर भालू ने हमला किया था.जिसके कारण उसकी स्थिति गंभीर हुई. महिला ने अपने पति को इलाज के लिए अंबिकापुर में भर्ती करवाया.जहां उसे पैसों की जरुरत हुई. रामकोला गांव निवासी महिला उपसरपंच ने कुछ महीने पहले ही गांव के ही तेजपाल सिंह को धान बेचा था.जिसका पैसा बचा था. महिला अपने बचे हुए पैसे लेने के लिए तेजपाल के पास गई.जहां तेजपाल ने उसे गाली गलौज करके भगा दिया.इसके बाद आरोपी महिला उपसरपंच के घर गया और उसे पैसा लेने के लिए बुलाया.इसके लिए वो महिला को अपनी बाइक में बिठाकर जंगल की ओर ले गया.

जंगल में कर दी महिला की हत्या : तेजपाल के इरादों से महिला उप सरपंच अनजान थी.लेकिन पैसों की जरुरत होने के कारण वो उसके साथ चली गई.जहां जंगल में तेजपाल और उसके बेटे ने मिलकर उसे पहले शराब पिलाई.जब महिला सरपंच नशे में धुत हो गई तो तेजपाल ने धारदार हथियार से महिला का गला रेत दिया.जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.हत्या के बाद दोनों अपने गांव वापस आ गए. एक हफ्ते बाद ग्रामीणों को जब जंगल में सड़ी गली लाश दिखी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी.

BJP Leader Murder In Mohla Manpur: मोहला मानपुर में भाजपा नेता की हत्या, रमन सिंह ने कहा छत्तीसगढ़ में बंगाल जैसे हालात, आईजी ने जताई नक्सली घटना की संभावना
Dhamtari Crime News : पत्नी की हत्या के बाद पति ने की खुदकुशी,धमतरी के भेंड्री गांव की घटना
Rajnandgaon BJP Leader Murdered: राजनांदगांव में चुनाव से पहले हिंसा, मोहला मानपुर अंबागढ़ में बीजेपी नेता की हत्या, घर में घुसकर मारी गोली

धान के पैसों के लिए की गई हत्या : पुलिस को जांच में पता चला कि धान बेचने के पैसे को लेकर तेजपाल के साथ महिला उप सरपंच का झगड़ा हुआ था.इसके बाद जब पुलिस ने तेजपाल को पूछताछ के लिए बुलाया तो सारा मामला खुल गया. सख्ती से पूछताछ करने पर तेजपाल ने बताया कि पैसे ना देने पड़े इसलिए उसने महिला की हत्या की है.जिसके बाद पुलिस ने आरोपी और उसके बेटे को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.

सूरजपुर के महिला उप सरपंच हत्या मामले में गिरफ्तारी

सूरजपुर : सूरजपुर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र में महिला उपसरपंच की गला रेतकर हत्या हुई थी.इस हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस केस में हत्या के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि उप सरपंच की हत्या एक हफ्ते पहले ही कर दी गई थी.जिसकी सड़ी गली लाश जंगल से पुलिस ने बरामद की थी. मामले में जब पुलिस ने तफ्तीश शुरु की तो आरोपियों के गिरेबान तक उसके हाथ पहुंच गए.

क्यों की गई थी हत्या ? : पुलिस के मुताबिक महिला उप सरपंच के पति पर भालू ने हमला किया था.जिसके कारण उसकी स्थिति गंभीर हुई. महिला ने अपने पति को इलाज के लिए अंबिकापुर में भर्ती करवाया.जहां उसे पैसों की जरुरत हुई. रामकोला गांव निवासी महिला उपसरपंच ने कुछ महीने पहले ही गांव के ही तेजपाल सिंह को धान बेचा था.जिसका पैसा बचा था. महिला अपने बचे हुए पैसे लेने के लिए तेजपाल के पास गई.जहां तेजपाल ने उसे गाली गलौज करके भगा दिया.इसके बाद आरोपी महिला उपसरपंच के घर गया और उसे पैसा लेने के लिए बुलाया.इसके लिए वो महिला को अपनी बाइक में बिठाकर जंगल की ओर ले गया.

जंगल में कर दी महिला की हत्या : तेजपाल के इरादों से महिला उप सरपंच अनजान थी.लेकिन पैसों की जरुरत होने के कारण वो उसके साथ चली गई.जहां जंगल में तेजपाल और उसके बेटे ने मिलकर उसे पहले शराब पिलाई.जब महिला सरपंच नशे में धुत हो गई तो तेजपाल ने धारदार हथियार से महिला का गला रेत दिया.जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.हत्या के बाद दोनों अपने गांव वापस आ गए. एक हफ्ते बाद ग्रामीणों को जब जंगल में सड़ी गली लाश दिखी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी.

BJP Leader Murder In Mohla Manpur: मोहला मानपुर में भाजपा नेता की हत्या, रमन सिंह ने कहा छत्तीसगढ़ में बंगाल जैसे हालात, आईजी ने जताई नक्सली घटना की संभावना
Dhamtari Crime News : पत्नी की हत्या के बाद पति ने की खुदकुशी,धमतरी के भेंड्री गांव की घटना
Rajnandgaon BJP Leader Murdered: राजनांदगांव में चुनाव से पहले हिंसा, मोहला मानपुर अंबागढ़ में बीजेपी नेता की हत्या, घर में घुसकर मारी गोली

धान के पैसों के लिए की गई हत्या : पुलिस को जांच में पता चला कि धान बेचने के पैसे को लेकर तेजपाल के साथ महिला उप सरपंच का झगड़ा हुआ था.इसके बाद जब पुलिस ने तेजपाल को पूछताछ के लिए बुलाया तो सारा मामला खुल गया. सख्ती से पूछताछ करने पर तेजपाल ने बताया कि पैसे ना देने पड़े इसलिए उसने महिला की हत्या की है.जिसके बाद पुलिस ने आरोपी और उसके बेटे को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.

Last Updated : Oct 30, 2023, 9:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.