सूरजपुर : सूरजपुर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र में महिला उपसरपंच की गला रेतकर हत्या हुई थी.इस हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस केस में हत्या के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि उप सरपंच की हत्या एक हफ्ते पहले ही कर दी गई थी.जिसकी सड़ी गली लाश जंगल से पुलिस ने बरामद की थी. मामले में जब पुलिस ने तफ्तीश शुरु की तो आरोपियों के गिरेबान तक उसके हाथ पहुंच गए.
क्यों की गई थी हत्या ? : पुलिस के मुताबिक महिला उप सरपंच के पति पर भालू ने हमला किया था.जिसके कारण उसकी स्थिति गंभीर हुई. महिला ने अपने पति को इलाज के लिए अंबिकापुर में भर्ती करवाया.जहां उसे पैसों की जरुरत हुई. रामकोला गांव निवासी महिला उपसरपंच ने कुछ महीने पहले ही गांव के ही तेजपाल सिंह को धान बेचा था.जिसका पैसा बचा था. महिला अपने बचे हुए पैसे लेने के लिए तेजपाल के पास गई.जहां तेजपाल ने उसे गाली गलौज करके भगा दिया.इसके बाद आरोपी महिला उपसरपंच के घर गया और उसे पैसा लेने के लिए बुलाया.इसके लिए वो महिला को अपनी बाइक में बिठाकर जंगल की ओर ले गया.
जंगल में कर दी महिला की हत्या : तेजपाल के इरादों से महिला उप सरपंच अनजान थी.लेकिन पैसों की जरुरत होने के कारण वो उसके साथ चली गई.जहां जंगल में तेजपाल और उसके बेटे ने मिलकर उसे पहले शराब पिलाई.जब महिला सरपंच नशे में धुत हो गई तो तेजपाल ने धारदार हथियार से महिला का गला रेत दिया.जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.हत्या के बाद दोनों अपने गांव वापस आ गए. एक हफ्ते बाद ग्रामीणों को जब जंगल में सड़ी गली लाश दिखी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी.
धान के पैसों के लिए की गई हत्या : पुलिस को जांच में पता चला कि धान बेचने के पैसे को लेकर तेजपाल के साथ महिला उप सरपंच का झगड़ा हुआ था.इसके बाद जब पुलिस ने तेजपाल को पूछताछ के लिए बुलाया तो सारा मामला खुल गया. सख्ती से पूछताछ करने पर तेजपाल ने बताया कि पैसे ना देने पड़े इसलिए उसने महिला की हत्या की है.जिसके बाद पुलिस ने आरोपी और उसके बेटे को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.