सूरजपुर: शहर के मुख्य मार्गों पर आवारा मवेशियों के कारण होने वाली सड़क दुर्घटना में कमी आई है. ये संभव हुआ ETV भारत की मुहिम और यहां के लोगों के साथ प्रसाशन की अच्छी पहल से.
दरअसल, सूरजपुर में आये दिन आवारा मवेशियों के कारण सड़क दुर्घटनाएं होती रहती थी. जिसमें कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं. इसी दर्दनाक हादसे को देखते हुए स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से ETV भारत ने सड़क सुरक्षा के तहत एक मुहिम चलाई थी. जिसके अब सकारात्मक परिणाम आने लगे हैं.
ETV भारत की मुहिम के बाद प्रशासन कउ कैचर (cow catcher) को बुलाकर आवारा मवेशियों को जंगल में भेजने लगे है. जिससे अब सड़कों पर आवारा मवेशी लगभग न के बराबर हो गए हैं. जिससे सड़क हादसे में काफी कमी आई है. ETV भारत इसे जीरो करने की पहल कर रही है. जिसमें स्थानीय लोग भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.
पढे़:पीएमसी घोटाला: निकासी सीमा हुई 50 हजार, अब 78 फीसदी खाताधारक निकाल सकेंगे अपना पूरा पैसा
ETV भारत की पहल
नगरवासी ETV भारत की इस पहल की सराहना करते हुए इससे जुड़ रहे हैं और सड़क पर सुरक्षित गाड़ी चलाने के साथ दूसरे लोगों को भी सुरक्षित गाड़ी चलाने की बात समझा रहे हैं. ETV भारत की पहल की सराहना करते हुए जिला पंचायत CEO ने भी इस मुहिम का स्वागत किया और कहा कि ETV भारत का सहयोग इसी तरह बना रहे, जिससे समाजिक बुराईयों से लड़ने में काफी मदद मिलेगी.