ETV Bharat / state

Surajpur crime news : मर्डर का फरार आरोपी मुंबई से गिरफ्तार

सूरजपुर के बसदेई पुलिस ने हत्या के फरार आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.बसदेई गांव में 17 दिसम्बर को भरत नाम के युवक को जमीन खरीद बिक्री के विवाद पर तीन युवकों ने मिलकर धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी थी.इसकी बाद उसके शव को घर में ही ताला बंद कर फरार हो गए थे.

Surajpur crime news
भाई का हत्यारा मुंबई से गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 20, 2023, 4:04 PM IST

Updated : Jan 20, 2023, 8:28 PM IST

भाई का हत्यारा मुंबई से गिरफ्तार

सूरजपुर : बसदेई में पुलिस को एक घर से सड़ी गली लाश बरामद हुई थी. जिसमें दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वहीं एक आरोपी सब्बीर अंसारी फरार था. जो मुंबई में छिपकर रह रहा था. ऐसे में पुलिस ने मुंबई में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर सूरजपुर लाया. जहां पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है.
है.

सुलझ गई अंधे कत्ल की गुत्थी : एसडीओपी प्रेमनगर सोनी ने बताया कि "पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाया था. जिसमें तीन आरोपी थे. एक मुख्य आरोपी फरार चल रहा था. एसपी सूरजपुर और आईजी सरगुजा के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई और पतासाजी की गई.पता चला मुख्य आरोपी मुंबई में रह रहा है. जिसके बाद पुलिस टीम को मुंबई रवाना किया गया. जो एक बहुत बड़ी चुनौती थी.

क्योंकि मुंबई महानगरी होने के कारण कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जिसके बाद मुंबई की स्थानीय पुलिस थाना में इसकी जानकारी दी गई. स्थानीय पुलिस थाना के थानेदार के सहयोग से फरार आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल हुई. जिसके बाद आईजी सरगुजा ने बसदेई चौकी प्रभारी को पुरस्कृत करने की बात की है. आरोपी की गिरफ्तारी में सूरजपुर पुलिस ने लगातार कार्रवाई की.

ये भी पढ़ें- धार्मिक स्थल पर जूता पहनकर पहुंचे जनपद सीईओ,हो सकती है कार्रवाई

क्या था मामला : आपको बता दें कि आरोपी और मृतक दोनों सगे भाई हैं और दोनों का सम्मिलित खाता था. जिसके कारण आरोपी जमीन को नहीं बेच पा रहा था जिसकी सहमति के लिए अपने भाई से बात की. भाई ने जमीन बेचने से मना कर दिया. जिसके बाद मृतक ने आरोपी भाई से अपने पिछले किए हुए हत्या की बात याद दिलाई. अगर तुम सहमति नहीं दोगे तो मैं तुम्हारा खून कर दूंगा.

इसे सुन आरोपी ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर भाई को मारने का प्लान बनाया.आरोपी सब्बीर अपने दो दोस्तों के साथ अपने भाई के घर पहुंचा इसके बाद विवाद हुआ. विवाद में आरोपी ने भाई के सिर पर पहले लकड़ी और फिर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी.

भाई का हत्यारा मुंबई से गिरफ्तार

सूरजपुर : बसदेई में पुलिस को एक घर से सड़ी गली लाश बरामद हुई थी. जिसमें दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वहीं एक आरोपी सब्बीर अंसारी फरार था. जो मुंबई में छिपकर रह रहा था. ऐसे में पुलिस ने मुंबई में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर सूरजपुर लाया. जहां पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है.
है.

सुलझ गई अंधे कत्ल की गुत्थी : एसडीओपी प्रेमनगर सोनी ने बताया कि "पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाया था. जिसमें तीन आरोपी थे. एक मुख्य आरोपी फरार चल रहा था. एसपी सूरजपुर और आईजी सरगुजा के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई और पतासाजी की गई.पता चला मुख्य आरोपी मुंबई में रह रहा है. जिसके बाद पुलिस टीम को मुंबई रवाना किया गया. जो एक बहुत बड़ी चुनौती थी.

क्योंकि मुंबई महानगरी होने के कारण कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जिसके बाद मुंबई की स्थानीय पुलिस थाना में इसकी जानकारी दी गई. स्थानीय पुलिस थाना के थानेदार के सहयोग से फरार आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल हुई. जिसके बाद आईजी सरगुजा ने बसदेई चौकी प्रभारी को पुरस्कृत करने की बात की है. आरोपी की गिरफ्तारी में सूरजपुर पुलिस ने लगातार कार्रवाई की.

ये भी पढ़ें- धार्मिक स्थल पर जूता पहनकर पहुंचे जनपद सीईओ,हो सकती है कार्रवाई

क्या था मामला : आपको बता दें कि आरोपी और मृतक दोनों सगे भाई हैं और दोनों का सम्मिलित खाता था. जिसके कारण आरोपी जमीन को नहीं बेच पा रहा था जिसकी सहमति के लिए अपने भाई से बात की. भाई ने जमीन बेचने से मना कर दिया. जिसके बाद मृतक ने आरोपी भाई से अपने पिछले किए हुए हत्या की बात याद दिलाई. अगर तुम सहमति नहीं दोगे तो मैं तुम्हारा खून कर दूंगा.

इसे सुन आरोपी ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर भाई को मारने का प्लान बनाया.आरोपी सब्बीर अपने दो दोस्तों के साथ अपने भाई के घर पहुंचा इसके बाद विवाद हुआ. विवाद में आरोपी ने भाई के सिर पर पहले लकड़ी और फिर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी.

Last Updated : Jan 20, 2023, 8:28 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.