सूरजपुर: आरव जायसवाल की उम्र महज आठ साल है, लेकिन वह सभी के लिए मिसाल बन गया है. स्थानीय लोगों से लेकर कलेक्टर तक उसकी तारीफ कर रहे हैं. सूरजपुर जिले के केवरा गांव के 8 वर्षीय आरव ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए अपने गुल्लक के रुपये कोविड अस्पताल को दान किया है. दरअसल, कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आम लोगों से कोरोना के खिलाफ जंग के लिए दान की अपील की थी.
आरव के पिता दीपक जायसवाल शिक्षक हैं. एक दिन वे अपने मित्र से फोन पर इसी विषय में बात कर रहे थे. यह बात 8 वर्षीय बच्चे के मन में घर गई. उसने भी कोविड अस्पताल को दान देने का मन बना लिया. उसने कई साल से जमा किए गए अपने गुल्लक को तोड़कर सरकार को 9,763 रुपये दान में दे दिए.
कोरोना काल में लोगों की मदद मेरी नैतिक जिम्मेदारी: देवेंद्र यादव
आरव की कलेक्टर ने भी की तारीफ
आरव के इस फैसले की खूब चर्चा हो रही है. स्थानीय लोगों से लेकर जिले के कलेक्टर तक सभी इस आठ वर्षीय मासूम के मुरीद हो गए हैं. नन्हे आरव ने कोरोना योद्धाओं के नाम कर एक बड़ा पैगाम दिया है. अगर विपरीत परिस्थियों में हम सभी मिलकर एक दूसरे का सहयोग करें तो कोई भी विपत्ति हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती.