सूरजपुर: बिश्रामपुर नगर के श्याम भक्त मंडल ने श्री श्याम प्रभु खाटू वाले की 25वीं रजत जयंती महोत्सव को धूमधाम से मनाया. इस अवसर पर आतिशबाजी के साथ मनमोहक झांकी और नृत्य नाटिका शोभा यात्रा निकाली गई. श्याम प्रभु के जागरण में भजन गायकों की मनमोहक प्रस्तुति दी है.
श्री श्याम प्रभु के रजत जयंती महोत्सव में श्याम भक्त मंडल के अध्यक्ष श्यामलाल गोयल समेत विजय गोयल, मनोज गोयल, हरिओम गोयल, धनराज अग्रवाल, शुभम अग्रवाल,जगदीश यादव के अलावा सुनीता गोयल, सरिता गोयल, संतोष गोयल समेत सैकड़ों की संख्या में भक्त शामिल हुए. जयंती के अवसर पर कार्यक्रम राधा कृष्ण मंदिर परिसर में आयोजित किया गया था.
सरगुजा: सामूहिक दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार
पद यात्रा का आयोजन
अध्यक्ष श्याम लाल गोयल की अगुवाई में राधा कृष्ण मंदिर से श्री श्याम प्रभु की भव्य शोभायात्रा निकाली गई. श्री श्याम भक्त मंडल की ओर से व्यवस्था संभाली गई. नगर के मुख्य मार्केट में निकाली गई श्याम प्रभु की शोभायात्रा में राहुल एंड ग्रुप मुरादाबाद उत्तरप्रदेश की ओर से भगवान शंकर-पार्वती, राधा कृष्ण और मां काली की आकर्षक प्रस्तुति दी गई.
मनमोहक झांकी और नृत्य नाटिका की प्रस्तुति शोभायात्रा के आकर्षण का केंद्र रही. शोभा यात्रा राधा कृष्ण मंदिर से प्रारंभ होकर अंबेडकर चौक से होते हुए मेन मार्केट से श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर पहुंची. वहां से वापस राधा कृष्ण मंदिर पहुंचकर शोभायात्रा का समापन किया गया. रविवार को सुबह 8 बजे श्री श्याम प्रभु के निशान पदयात्रा राधा कृष्ण मंदिर से श्री श्याम मंदिर सूरजपुर के लिए रवाना होगी.