सूरजपुर: जिले में कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. फिलहाल जिले में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं. जिनमें से 2 मरीजों का इलाज सूरजपुर जिले के कोविड-19 अस्पताल में चल रहा है. वहीं एक मरीज गर्भवती महिला है, ऐहतियात के तौर पर उसका इलाज रायपुर एम्स में कराया जा रहा है. बता दें सूरजपुर जिले के कोविड-19 अस्पताल से 3 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.
जिले के CMHO आरएस सिंह ने बताया कि सूरजपुर जिले के कोविड-19 अस्पताल में 3 मरीजों का पहली बार इलाज किया गया. जिसको लेकर डॉक्टरों में भी डर बना हुआ था. जिले के कोविड-19 अस्पताल के लिए मरीजों का इलाज चुनौती भरा था. लेकिन डॉक्टरों की टीम ने हिम्मत नहीं हारी और इन तीनों मरीजों का इलाज शुरू किया गया. सरकार के गाइडलाइन के अनुसार दवाई दी गई और 15 दिनों के इलाज के बाद यह मरीज ठीक हो गए. जो सूरजपुर जिले के लिए बड़ी उपलब्धि थी.
पढ़ें: खाद्य विभाग ने की तीन नई योजनाओं की शुरुआत, सामान्य राशनकार्ड धारकों को मिलेगा नमक
ऐसे हो रहा है इलाज
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरएस सिंह ने बताया कि स्टेट की गाइड लाइन के अनुसार मरीजों को हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन दवा दी जा रही है. इसके अलावा जिसे जो लक्षण रहता है. उक्त दवा दी जाती है. मरीजों को सुबह 8 बजे नाश्ता, दोपहर के 2 बजे खाना और रात 8 बजे भोजन दिया जा रहा है. रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए फल सहित अच्छे से अच्छा आहार दिया जा रहा है. मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसलिए 16 टीमों की निगरानी में उनकी देखरेख की जा रही है.