सूरजपुर: मंगल भवन में शनिवार को जिला प्रशासन ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर खास कार्यक्रम का आयोजन किया. इस मौके पर जिले के कई स्कूलों और कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने रंगोली और नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता के संदेश दिए.
जिला प्रशासन ने मतदान जागरूकता को लेकर विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोगों को प्रमाण पत्र देकर उनकी सराहना की. साथ ही पहली बार 18 साल पूरा करने वाले युवाओं को भी प्रशस्ति पत्र देकर मतदान के लिए जागरूक किया गया.