सुकमा: चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव में मतदाताओं में जमकर उत्साह देखा गया. लोकतंत्र के पर्व में शामिल होने के लिए लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर वोट किया. सारी बाधाओं को पार कर वोट देने से पीछे नहीं रहे. कोडरिपाल ग्राम पंचायत के मांझीडीह, मेटापाल और चिंगारास के ग्रामीणों के लोग अपनी जान की परवाह किए बगैर इस पर्व में शामिल हुए.
ग्रामीण नदी पार करके वोट डालने पहुंचे. ग्रामीण हर साल कोडरिपाल के करीब बहने वाले गुटेर नाले को पार कर मतदान करने जाते हैं. बता दें कि तीनों गांव में करीब एक हजार से ज्यादा मतदाता हैं.
पढ़े: अव्यवस्था के बीच हो रहा चित्रकोट उपचुनाव, लोगों में भारी नाराजगी
ग्रामीणों के मुताबिक गांव में पानी की बड़ी समस्या है. ग्रामीण पीने के पानी के लिए नदी पर आश्रित हैं. वहीं कई साल से ग्रामीण स्वच्छ पानी की मांग कर रहे हैं, लेकिन चुनावी वादों की तरह ही उनके सपने पूरे नहीं हुए.
चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव में मतदान के लिए जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. लोहंडीगुड़ा विकासखंड के नदी पार के काटाबांस गांव के मतदाताओं ने डोंगी से इंद्रावती नदी पार कर वोटिंग करने पहुंचे. मतदाताओं ने करेकोट में बनाए गए मतदान केंद्र में बड़े ही उत्साह के साथ मतदान किया. बता दें कि इस गांव में लगभग 50 मतदाता हैं.