सुकमा: नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत नक्सल जवानों को लगातार सफलता मिल रही है. सुरक्षा बलों ने 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर जिला पुलिस बल और CRPF के जवानों को चिंतागुफा और एलारमड़गु की ओर रवाना किया गया था. जहां पुलिस को देख संदिग्ध छूपने लगे. जवानों ने घेराबंदी कर 2 नक्सलियों को पकड़ा है.
दंतेवाड़ा में ग्रामीणों और पुलिस के जवानों ने किया नक्सली स्मारक ध्वस्त
जवानों ने जिन 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है उनमें नक्सली उइका आयता और मड़कम हड़मा चिंतागुफा और एलारमड़गु के निवासी हैं. उनके पास से जवानों की हत्या में प्रयुक्त खून से सना एक डंडा जब्त किया गया है. दोनो नक्सली जन मिलिशिया सदस्य के रूप में नक्सली संगठन के साथ कार्य कर रहे थे. दोनों नक्सली 15 अप्रैल को भेज्जी जाने वाले पुलिया में 2 सहायक आरक्षकों की हत्या में शामिल थे. दोनों नक्सलियों को सुकमा न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.
अपहरण या आपसी रंजिश ? कांकेर में लापता पुलिस जवान का अब तक सुराग नहीं
एक हफ्ते में 10 से ज्यादा नक्सली गिरफ्तार
5 मई को सुकमा और दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों ने 10 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. 8 नक्सलियों की गिरफ्तारी सुकमा से हुई है. जबकि दो नक्सलियों की गिरफ्तारी दंतेवाड़ा से हुई है. नक्सलियों से 12 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 13 जिलेटिन रॉड, 10 मीटर कोडक्स वायर, 35 पेंसिल सेल, 2 बंडल इलेक्ट्रिक वायर और 2 स्विच वायर बरामद हुए हैं. जो एक बड़ी विस्फोटक सामग्री है. सुरक्षा बलों ने एक हफ्ते के भीतर 12 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है.