सुकमा: तोंगपाल में स्थित पोटाकेबिन के 50 से ज्यादा छात्रों ने अधीक्षक दीपक वाडेकर पर शराब पीने और नशे में मारपीट करने का आरोप लगाया है. छात्रों का कहना है कि अधीक्षक नशे में उनके साथ बदसलूकी करता है.
कलेक्टर चंदन कुमार से मुलाकात कर छात्रों ने पोटाकेबिन में हो रही परेशानियों की जानकारी देते हुए अधीक्षक दीपक वाडेकर को हटाने की मांग की है. कलेक्टर ने छात्रों का कार्रवाई का आश्वासन दिया है. छात्रों ने बताया कि 6 महीने पहले ही अधीक्षक दीपक वाडेकर यहां पदस्थ हुए हैं.
छात्रों ने लगाए आरोप
छात्रों ने बताया कि इस बारे में उन्होंने कई बार शिकायत की, विरोध किया लेकिन अधीक्षक में कोई बदलाव नहीं आया है. इसके अलावा उन्हें पोटाकेबिन में खाना भी वक्त पर नहीं मिलता.
कलेक्टर ने दिया आश्वासन
कलेक्टर चंदन कुमार का कहना है कि छात्रों ने पोटाकेबिन अधीक्षक के व्यवहार से असंतुष्ट हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच कराई जायेगी. कलेक्टर ने आशंका जताई है कि बच्चों को कोई भड़का भी रहा होगा. सभी पहलुओं पर जांच की जाएगी.