सुकमा : जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान में पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली ऐर्राबोर साप्ताहिक बाजार में IED लगाने वाली घटना में शामिल था. नक्सली आरोपी को सुकमा पुलिस ने सोमवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.
मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया नक्सली
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को मुखबिर की सूचना पर साप्ताहिक बाजार के आस—पास एक संदिग्ध व्यक्ति के घुमने की सूचना मिली थी, जिस पर थाना ऐर्राबोर से सहायक उपनिरीक्षक सुनील कुमार टैगोर और अनिल चंद्रवंशी के हमराह जिला बल की पार्टी बाजार स्थल की तरफ रवाना हुई और साप्ताहिक बाजार के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा.
जनमिलिशिया सदस्य के रूप में करता था काम
गिरफ्तार नक्सली कवासी हुंगा (25 साल) बोड़ागुबाली क्षेत्र का रहने वाला है. वह लंबे समय से नक्सली संगठन में जनमिलिशिया सदस्य के रूप में काम करता था. 21 जुलाई को ऐर्राबोर साप्ताहिक बाजार के पीछे महुआ पेड़ के नीचे IED लगाने की घटना में शामिल था.