ETV Bharat / state

सुकमा में एक नक्सली गिरफ्तार, IED प्लांट की घटना में था शामिल - ऐर्राबोर सप्ताहिक बाजार

नक्सल उन्मूलन अभियान में पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली ऐर्राबोर साप्ताहिक बाजार में IED लगाने वाली घटना में शामिल था. नक्सली आरोपी को सुकमा पुलिस ने सोमवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.

मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया नक्सली
author img

By

Published : Aug 5, 2019, 8:38 PM IST

सुकमा : जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान में पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली ऐर्राबोर साप्ताहिक बाजार में IED लगाने वाली घटना में शामिल था. नक्सली आरोपी को सुकमा पुलिस ने सोमवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.

मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया नक्सली, जनमिलिशिया सदस्य के रूप में करता था काम

मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया नक्सली
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को मुखबिर की सूचना पर साप्ताहिक बाजार के आस—पास एक संदिग्ध व्यक्ति के घुमने की सूचना मिली थी, जिस पर थाना ऐर्राबोर से सहायक उपनिरीक्षक सुनील कुमार टैगोर और अनिल चंद्रवंशी के हमराह जिला बल की पार्टी बाजार स्थल की तरफ रवाना हुई और साप्ताहिक बाजार के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा.

जनमिलिशिया सदस्य के रूप में करता था काम
गिरफ्तार नक्सली कवासी हुंगा (25 साल) बोड़ागुबाली क्षेत्र का रहने वाला है. वह लंबे समय से नक्सली संगठन में जनमिलिशिया सदस्य के रूप में काम करता था. 21 जुलाई को ऐर्राबोर साप्ताहिक बाजार के पीछे महुआ पेड़ के नीचे IED लगाने की घटना में शामिल था.

सुकमा : जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान में पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली ऐर्राबोर साप्ताहिक बाजार में IED लगाने वाली घटना में शामिल था. नक्सली आरोपी को सुकमा पुलिस ने सोमवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.

मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया नक्सली, जनमिलिशिया सदस्य के रूप में करता था काम

मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया नक्सली
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को मुखबिर की सूचना पर साप्ताहिक बाजार के आस—पास एक संदिग्ध व्यक्ति के घुमने की सूचना मिली थी, जिस पर थाना ऐर्राबोर से सहायक उपनिरीक्षक सुनील कुमार टैगोर और अनिल चंद्रवंशी के हमराह जिला बल की पार्टी बाजार स्थल की तरफ रवाना हुई और साप्ताहिक बाजार के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा.

जनमिलिशिया सदस्य के रूप में करता था काम
गिरफ्तार नक्सली कवासी हुंगा (25 साल) बोड़ागुबाली क्षेत्र का रहने वाला है. वह लंबे समय से नक्सली संगठन में जनमिलिशिया सदस्य के रूप में काम करता था. 21 जुलाई को ऐर्राबोर साप्ताहिक बाजार के पीछे महुआ पेड़ के नीचे IED लगाने की घटना में शामिल था.

Intro:सुकमा में एक नक्सली गिरफ्तार

सुकमा. जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली ऐर्राबोर सप्ताहिक बाजार में आईईडी लगाने की घटना में शामिल था। नक्सली आरोपी को सुकमा पुलिस ने सोमवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Body:पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को मुखबिर की सूचना पर सप्ताहिक बाजार के आस—पास से एक संदिग्ध व्यक्ति के घुमने की सूचना मिली थी। जिसपर थाना ऐर्राबोर से सहायक उपनिरीक्षक सुनील कुमार टैगोर और अनिल चंद्रवंशी के हमराह जिला बल की पार्टी बाजार स्थल की ओर रवाना हुई। इस दौरान सप्ताहिक बाजार के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ गया।

Conclusion:आईईडी लगाने की घटना में शामिल...
पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान कवासी हुंगा उम्र 25 निवासी बोडागुबाली के रूप में हुई। जो लंबे समय से नक्सली संगठन में जनमिलिशिया सदस्य के रूप में कार्य करता था।21 जुलाई को ऐर्राबोर सप्ताहिक बाजार के पीछे मुहआ पेड़ के नीचे आईईडी लगाने की घटना में शामिल थेा। घटना पर थाना ऐर्राबोर में अपराध क्रमांक 13—19 धारा 307, 120बी भादवि 4, 5 वि.प अधिनियम पंजीबद्ध है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.