सुकमा : सुकमा की नंदिनी यादव की प्रदेशभर में चर्चा है. नंदिनी यादव ने अपने जिले के साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य का नाम रौशन किया. नई दिल्ली के संसद भवन में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर खास संगोष्ठी हुई थी. यह सेमिनार भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती पर हुई थी. जिसमें सुकमा की नंदिनी यादव ने छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया. नंदिनी ने राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए देश भर से चयनित 26 प्रतिभागियों में अपनी जगह बनाई थी.
पारंपरिक वेशभूषा में हुईं शामिल :संसद भवन नई दिल्ली में 14 अप्रैल को आयोजित कार्यक्रम में नंदिनी ने कलगी के साथ रुपिया माला भी पहनी थी. पारंपरिक आभूषणों से सुसज्जित होकर उन्होंने सेंट्रल हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. जिसकी प्रशंसा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित अन्य अतिथिगण और उच्च प्रशासनिक अधिकारियों ने की.
ये भी पढ़ें- सुकमा में गौमांस खाने वाले मामले में गिरफ्तारी
कौन हैं नंदिनी यादव : नंदिनी जिला प्रशासन द्वारा संचालित सक्षम कोचिंग की छात्रा हैं. वह प्रशासनिक सेवा से जुड़कर लोगों की सेवा करने की चाह रखती हैं. वर्तमान में एमए की छात्रा हैं. नंदिनी ने बताया कि," संसद भवन में आयोजित कार्यक्रम के लिए छत्तीसगढ़ राज्य से चयनित होने वाली एकमात्र प्रतिभागी थीं. राज्य के अंतिम छोर में स्थित सुकमा जिला संवेदनशील क्षेत्र के लिए जाना जाता है. ऐसे में बस्तर अंचल से बालिका का अपने राज्य का प्रनिनिधित्व करना बड़ी बात है. शासन-प्रशासन और समाज के लिए गर्व की बात है. नंदिनी का चयन नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से हुआ. राष्ट्रीय युवा संसद में उन्होंने जिला, संभाग, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता जीत कर टॉप 10 में जगह बनाई.इसके बाद छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व किया. इसके बाद नंदिनी का संसद भवन गोष्टी कार्यक्रम में चयन हुआ.