ETV Bharat / state

VIDEO: आंधी ने जमकर मचाई तबाही, 40 से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त, कई पेड़ हुए धराशाई - पुजारीपाल गांव बर्बाद

शुक्रवार को आंधी-तूफान के कहर ने पुजारीपाल गांव के कई ग्रामीणों के आशियाने उजाड़ दिया, रात भर हुई बारिश ने घर में रखे सारे सामानों को बर्बाद कर दिया.

40 से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त
author img

By

Published : Jul 7, 2019, 11:05 AM IST

सुकमा: छिंदगढ़ के पुजारीपाल गांव में शुक्रवार शाम को अचानक आए आंधी-तूफान ने इलाके में तबाही मचा दी. इससे लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. आंधी-तूफान की वजह से 40 से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त हो गए. कही घरों की सीट उड़े गई, तो कहीं दर्जनों से ज्यादा सागौन, आम और इमली के पेड़ धराशाई हो गए.

वीडियो

प्रशासन ने पहुंचाई राहत
आंधी-तूफान के कहर से पूजारीपाल गांव समेत आस-पास के इलाकों में बिजली के पोल गिर गए हैं. इससे इलाके में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है. आंधी-तूफान की सूचना मिलते ही देर शाम कलेक्टर चंदन कुमार ने प्रभावित गांव का दौरा किया और जल्द से जल्द पीड़ितों को राहत पहुंचाने के निर्देश राजस्व अमला को दिए. इसके बाद कलेक्टर समेत राजस्व अमला प्रभावित गांव का दौरा कर ग्रामीणों को हुए नुकसान का जायजा लिया.

उजड़े आशियानों के सुधार में जुटे ग्रामीण
रात भर हुई बारिश से घर में रखा सारा सामान खराब हो गया. शनिवार को ETV भारत प्रभावित गांव का जायजा लिया. इस दौरान ग्रामीण अपने उजड़े आशियानों सुधार करते दिखे. कई घरों के खपरे उड़ गए थे, कई घर धाराशाई हो गए, जिसे ग्रामीण चेहरे में मायूसी लिए मरम्मत करते नजर आए.

कई क्विंटल धान और जरूरी दस्तावेज बर्बाद
पुजारीपाल के ग्रामीणों ने बताया कि अचानक तेज आवाजें गूंजने लगी, जिसे सुनकर घर से बाहर निकले तो बाहर का नजारा देख आंखें फटी की फटी रह गई. आंधी इतनी तेज थी कि कुछ मिनट में ही सब कुछ तहस-नहस हो गया. घर मे रखा कई क्विंटल धान बारिश से भीग गया. इतना ही नहीं आधार कार्ड, राशन कार्ड समेत अन्य जरूरी दस्तावेज भी बारिश में भीगकर बर्बाद हो गए.

ग्रामीणों को दी जा रही राहत राशि
मामले में छिंदगढ़ तहसीलदार उत्तम प्रसाद रजक से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि आंधी से हुए नुकसान का आंकलन कर पीड़ितों को पांच हजार से 60 हजार रुपये तक आर्थिक मदद दी जा रही है. अब तक 40 से ज्यादा घरों को आंशिक क्षति आई है. वहीं 5 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं.

सुकमा: छिंदगढ़ के पुजारीपाल गांव में शुक्रवार शाम को अचानक आए आंधी-तूफान ने इलाके में तबाही मचा दी. इससे लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. आंधी-तूफान की वजह से 40 से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त हो गए. कही घरों की सीट उड़े गई, तो कहीं दर्जनों से ज्यादा सागौन, आम और इमली के पेड़ धराशाई हो गए.

वीडियो

प्रशासन ने पहुंचाई राहत
आंधी-तूफान के कहर से पूजारीपाल गांव समेत आस-पास के इलाकों में बिजली के पोल गिर गए हैं. इससे इलाके में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है. आंधी-तूफान की सूचना मिलते ही देर शाम कलेक्टर चंदन कुमार ने प्रभावित गांव का दौरा किया और जल्द से जल्द पीड़ितों को राहत पहुंचाने के निर्देश राजस्व अमला को दिए. इसके बाद कलेक्टर समेत राजस्व अमला प्रभावित गांव का दौरा कर ग्रामीणों को हुए नुकसान का जायजा लिया.

उजड़े आशियानों के सुधार में जुटे ग्रामीण
रात भर हुई बारिश से घर में रखा सारा सामान खराब हो गया. शनिवार को ETV भारत प्रभावित गांव का जायजा लिया. इस दौरान ग्रामीण अपने उजड़े आशियानों सुधार करते दिखे. कई घरों के खपरे उड़ गए थे, कई घर धाराशाई हो गए, जिसे ग्रामीण चेहरे में मायूसी लिए मरम्मत करते नजर आए.

कई क्विंटल धान और जरूरी दस्तावेज बर्बाद
पुजारीपाल के ग्रामीणों ने बताया कि अचानक तेज आवाजें गूंजने लगी, जिसे सुनकर घर से बाहर निकले तो बाहर का नजारा देख आंखें फटी की फटी रह गई. आंधी इतनी तेज थी कि कुछ मिनट में ही सब कुछ तहस-नहस हो गया. घर मे रखा कई क्विंटल धान बारिश से भीग गया. इतना ही नहीं आधार कार्ड, राशन कार्ड समेत अन्य जरूरी दस्तावेज भी बारिश में भीगकर बर्बाद हो गए.

ग्रामीणों को दी जा रही राहत राशि
मामले में छिंदगढ़ तहसीलदार उत्तम प्रसाद रजक से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि आंधी से हुए नुकसान का आंकलन कर पीड़ितों को पांच हजार से 60 हजार रुपये तक आर्थिक मदद दी जा रही है. अब तक 40 से ज्यादा घरों को आंशिक क्षति आई है. वहीं 5 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं.

Intro:छिंदगढ़ में बवंडर ने जमकर मचाई तबाही, 40 से ज्यादा घर हुए क्षतिग्रस्त, कई पेड़ हुए धराशायी

सुकमा. छिंदगढ़ ग्राम पंचायत के पुजारी पाल में शुक्रवार शाम को अचानक आये आधी-तूफान से लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। 40 से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त हो गए। तूफान की गति इतनी तेज थी कि घरों के एसबेस्ट्स सीट उड़कर दो सौ मीटर दूर जा गिरे। वहीं ढाई दर्जन से ज्यादा सागौन, आम और इमली समेत अन्य पेड़ धरासायी हो गए। तूफान के थमने के बाद रात हुई बारिश ने पुजारी पाल में जन जीवन को प्रभावित कर दिया है।

देर शाम ही प्रशासन ने पहुंचाई राहत...
आंधी की वजह से पूजरिपाल समेत आस पास के इलाकों में बिजली के पोल भी गिर गए हैं। इसके चलते इस इलाके में आपूर्ति पूरी तरह ठप है। आंधी तूफान की सूचना मिलते ही देर शाम कलेक्टर चंदन कुमार ने प्रभावित गाँव का दौरा किया और जल्द से जल्द पीड़ितों को राहत पहुंचाने के निर्देश राजस्व अमला को दिए। इधर शुक्रवार को भी कलेक्टर समेत राजस्व अमला प्रभावित गांव का दौरा कर ग्रामीणो को हुए नुकसान का जायजा लिया। प्रभावितों को भोजन व रुकने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा किया गया।




Body:शनिवार को उजड़े आशियानों के सुधार में जुटे ग्रामीण...
शुक्रवार को आंधी तूफान से ग्रामीणो के कई आशियाने उजाड़ गए। रात भर हुई बारिश से घर मे रखा सारा सामान खराब हो गया। शनिवार को etv bharat प्रभावित गाँव का जायजा लिया। इस दौरान ग्रामीण अपने घरों का सुधार करते दिखे। कई घरों के खपरे उड़ गए थे जिसे ग्रामीण मरम्मत करते नजर आए।

कई क्विंटल धान और जरूरी दस्तावेज भीगे...
शाम करीब 5.30 बजे चले तेज आंधी के चलते कई मकानों की चादर उड़ गईं। पुजारीपाल निवासी बुधरा कश्यप इस दौरान घर में था। अचानक तेज आवाजें सुनकर बाहर घर से बाहर निकला तो बाहर का नजारा देख उसकी आंखें फटी की फटी रह गई। बुधरा ने बताया कि आंधी इतनी तेज थी कि कुछ सेकण्ड्स में ही सब कुछ तहस नहस हो गया। घर मे रखा कई क्विंटल धान बारिश से भीग गया। वहीं आधार कार्ड, राशन कार्ड समेत अन्य जरूरी दस्तावेज भी बारिश में भीगकर खराब हो गए।






Conclusion:नुकसान का आंकलन कर राहत राशि दी जा रही है - रजक
छिंदगढ़ तहसीलदार उत्तम प्रसाद रजक ने बताया कि आंधी से हुए नुकसान का आंकलन कर पीड़ितो को राहत राशि प्रादय की जा रही है। पांच हजार से 60 हजार तक आर्थिक मदद दी जा रही है। अब तक 40 से ज्यादा घरों को आंशिक क्षति आई है वहीं 5 घर पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं।

बाइट 01 : बुधरा कश्यप (ग्रामीण)
बाइट 02 : मानसाय बोयर (वार्ड पंच)
बाइट 03 : उत्तम प्रसाद रजक (तहसीलदार, छिंदगढ़)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.