सुकमा : पुलिस को जिले में एक ही दिन (शनिवार) नक्सलियों के खिलाफ दूसरी बड़ी सफलता मिली है. डीआरजी जवान और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो वर्दीधारी नक्सली मारे गए हैं. वहीं मौके से दो 12 बोर रायफल भी बरामद किया गया है. सुकमा एसपी शलभ सिंहा ने मुठभेड़ की पुष्टि की है.
बताया जा रहा है कि डीआरजी के जवान सर्चिंग पर निकले थे. इस दौरान बुरकापाल इलाके में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई, जहां जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया.
पढ़े: सुकमा: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर
बता दें कि शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बस्तर दौरा भी था. सीएम बघेल बीजापुर और जगदलपुर के कार्यक्रम में शामिल हुए. इसे देखते पुलिस और सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी. इन जिलों की सीमाओं में भी चौकसी बढ़ाई गई थी.