सुकमा: शनिवार को बुरकापाल और ताड़मेटला के जंगल में हुई मुठभेड़ में बरामद इंसास राइफल छत्तीसगढ़ फोर्स का नहीं है. इस बात की पुष्टि एसपी ने की है.
एसपी शलभ सिन्हा ने कहा कि, 'इंसास राइफल का कोड पुलिस रिकार्ड में नहीं है. उन्होंने अनुमान लगाया कि ये छत्तीसगढ़ के बाहर किसी पहाड़ी इलाके का है.'
एसपी ने बताया कि, 'पिछले कुछ माह से सुकमा जिले के अंदरूनी इलाकों में बाहरी नक्सलियों की मौजूदगी की खबरें मिल रही थीं. वहीं बाहरी नक्सली टीम के सदस्यों के मुठभेड़ में मारे जाने या घायल होने का अंदेशा है.'
तीन नक्सलियों को किया था ढेर
शनिवार को जिले के ताड़मेटला के जंगल में पुलिस ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियेां को मार गिराया था. मौके से जवानों ने नक्सलियों के शव के साथ एक इंसास और तीन भरमार बरामद किए गए थे. जिले के अलग-अलग इलाकों में हुई मुठभेड़ में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सौ से ज्यादा आटोमेटिक हथियारों को लूट लिया था. नक्सली लगातार लूटे हथियारों से जवानों के खिलाफ लड़ते रहे हैं.