ETV Bharat / state

सुकमा: सूखा पड़ा है एक साल से लगा वाटर ATM, लोगों की प्यास कैसे बुझाए

सुकमा नगर पालिका में भी दो वाटर एटीएम 16-16 लाख रुपए खर्च कर लगाए गए थे. एक वाटर ATM बस स्टैंड के पीछे, तो दूसरा जिला अस्पताल के पास लगाया गया. साल भर से ज्यादा समय बीत चुका है लेकिन वाटर एटीएम से पानी नहीं मिल रहा है.

वॉटर एटीएम
author img

By

Published : Mar 27, 2019, 10:36 PM IST

सुकमा : नगर वासियों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने में सुकमा नगर पालिका संजीदा नहीं दिख रहा है. एक साल पहले बनकर तैयार हुआ वॉटर एटीम का आज भी लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है. लोगों को पानी जैसी बुनियादी जरूरतों के लिए भी भटकना पड़ रहा है.

छत्तीसगढ़ की तत्कालीन सरकार ने शहरी इलाकों की आम जनता को सस्ती दर पर पीने का पानी मुहैया हो सके. इसके लिए पूरे प्रदेश में लाखों खर्च कर वॉटर एटीएम स्थापित किए गए थे. सुकमा नगर पालिका में भी दो वॉटर एटीएम 16-16 लाख रुपए खर्चकर लगाए गए थे. एक बस स्टैंड के पीछे तो दूसरा जिला अस्पताल के पास लगाया गया. साल भर से ज्यादा समय बीत चुका है लेकिन वॉटर एटीएम से पानी नहीं मिल रहा है.

वॉटर एटीएम हुआ खराब

गर्मी ने दी दस्तक, राहगीरों के कंठ सूखने लगे
जिले समेत आस पास के इलाकों में मार्च के महीने में ही भारी गर्मी का एहसास होने लगा है. इधर जिला मुख्यालय पहुंचने वाले लोगों को पेयजल कि समस्यओं से जूझना पड़ रहा है. नगर के एक मात्र बस स्टैंड में भी पेयजल की किल्लत बनी हुई है. नगर प्रशासन ने बस स्टैंड के पीछे वॉटर एटीम लगाया है. जिससे राहगीर ठंडे पानी की तलाश में वॉटर एटीएम की ओर निहारते है, लेकिन उन्हें मायूसी हाथ लगती है.

क्या कहते हैं नगरवासी
मोबाइल दुकान के संचालक संतोष साहू कहते हैं कि, नगर प्रशासन की सुविधाएं फिसड्डी साबित हो रही है. वॉटर एटीएम एक साल पहले ही बनकर तैयार हो गया था, लेकिन आज तक इसे शुरू नहीं किया गया है. ग्रामीण इलाकों से आने वाले लोग ज्यादा परेशान होते हैं.

सुकमा : नगर वासियों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने में सुकमा नगर पालिका संजीदा नहीं दिख रहा है. एक साल पहले बनकर तैयार हुआ वॉटर एटीम का आज भी लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है. लोगों को पानी जैसी बुनियादी जरूरतों के लिए भी भटकना पड़ रहा है.

छत्तीसगढ़ की तत्कालीन सरकार ने शहरी इलाकों की आम जनता को सस्ती दर पर पीने का पानी मुहैया हो सके. इसके लिए पूरे प्रदेश में लाखों खर्च कर वॉटर एटीएम स्थापित किए गए थे. सुकमा नगर पालिका में भी दो वॉटर एटीएम 16-16 लाख रुपए खर्चकर लगाए गए थे. एक बस स्टैंड के पीछे तो दूसरा जिला अस्पताल के पास लगाया गया. साल भर से ज्यादा समय बीत चुका है लेकिन वॉटर एटीएम से पानी नहीं मिल रहा है.

वॉटर एटीएम हुआ खराब

गर्मी ने दी दस्तक, राहगीरों के कंठ सूखने लगे
जिले समेत आस पास के इलाकों में मार्च के महीने में ही भारी गर्मी का एहसास होने लगा है. इधर जिला मुख्यालय पहुंचने वाले लोगों को पेयजल कि समस्यओं से जूझना पड़ रहा है. नगर के एक मात्र बस स्टैंड में भी पेयजल की किल्लत बनी हुई है. नगर प्रशासन ने बस स्टैंड के पीछे वॉटर एटीम लगाया है. जिससे राहगीर ठंडे पानी की तलाश में वॉटर एटीएम की ओर निहारते है, लेकिन उन्हें मायूसी हाथ लगती है.

क्या कहते हैं नगरवासी
मोबाइल दुकान के संचालक संतोष साहू कहते हैं कि, नगर प्रशासन की सुविधाएं फिसड्डी साबित हो रही है. वॉटर एटीएम एक साल पहले ही बनकर तैयार हो गया था, लेकिन आज तक इसे शुरू नहीं किया गया है. ग्रामीण इलाकों से आने वाले लोग ज्यादा परेशान होते हैं.

Intro:डे प्लान न्यूज़...

16-16 लाख खर्च कर लगाए गए वाटर एटीएम बने शो पीस...

साल भर पहले बनकर तैयार हैं, नगर पालिका अब तक शुरू नही करवा सका इन्हें...

गर्मी के दिनों में शहर के कई अहम स्थानों पर लोगों को महसूस हो रही प्याऊ की कमी...

सुकमा. नगर वासियों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने में सुकमा नगर पालिका संजीदा नही दिख रहा है। एक साल पहले बनकर तैयार वाटर एटीम का आज भी लोगों कोई लाभ नही मिल रहा है। लोगों को पानी जैसी बुनियादी जरूरतों के लिए भी भटकना पड़ रहा है।

प्रस्ताव भेजने के बाद यदि शासन स्तर पर स्वीकृति नही मिली तो बात समझ मे आती लेकिन स्वीकृति भी मिली और काम भी पूरा हो गया हो, उसके बावजूद उसे शुरू करने में लापरवाही बरती जाए तो उसे क्या कहें। कुछ ऐसा ही नजर नगर पालिका क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। जहां साल भर पहले ही वाटर एटीएम बनकर तैयार है फिर भी लोगों को पानी नही मिल रहा है।

सस्ती दर पर पानी मुहैया कराने की योजना ठप...
छत्तीसगढ़ की तत्कालीन सरकार ने शहरी इलाकों की आम जनता को सस्ती दर पर पीने का पानी मुहैया हो सके इसके लिए पूरे प्रदेश में लाखों खर्च कर वाटर एटीएम स्थापित किये। सुकमा नगर पालिका में भी दो वाटर एटीएम 16-16 लाख रुपये खर्चकर स्थापित किये गए। एक बस स्टैंड के पीछे तो दूसरा जिला अस्पताल के पास लगाया गया। साल भर से ज्यादा समय बीत चुका है लेकिन वाटर एटीएम से पानी नही मिल रहा है।

गर्मी ने दी दस्तक, राहगीरों के कंठ सूखने लगे...
छत्तीसगढ़ में गर्मी के मौसम ने दस्तक दे दी है। वहीं सुकमा समेत आस पास इलाकों में मार्च के महीने में ही भारी गर्मी का एहसास होने लगा है। इधर जिला मुख्यालय पहुंचने वाले लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। नगर के एक मात्र बस स्टैंड में भी पेयजल की किल्लत बानी हुई है। नगर प्रशासन द्वारा बस स्टैंड के पीछे वाटर एटीम लगाया है। राहगीर ठंडे पानी की तलाश में वाटर एटीएम की ओर निहारते है लेकिन उन्हें उस वक़्त मायूसी हाथ लगती है।

क्या कहते हैं नगरवासी:-
मोबाइल दुकान के संचालक संतोष साहू कहते हैं कि नागर प्रशासन लोगों की सुविधाएं मुहैया कराने में फिसड्डी साबित हो रही है। पानी जैसी बुनियादी व्यवस्था करने में नाकाम है। वाटर एटीएम एक साल पहले ही बनकर तैयार हो गया था लेकिन आज तक इसे शुरू नही किया गया। ग्रामीण इलाकों से आने वाले लोग ज्यादा परेशान होते हैं।

डैली नीड्स के मालिक संतोष गुप्ता का कहना है कि सुकमा कोतवाली से लेकर रूहानी आश्रम तक पाइन के पानी की कोई व्यवस्था नही है। लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। वहीं गौरव ने कहा कि नगर पालिका ने वाटर एटीएम के लिए गलत स्थल का चयन किया है। बस स्टैंड के पीछे वाटर एटीएम होने के कारण लोग वहां तक नही पहुंच पाते है। जबकि सार्वजनिक स्थल पर इसे लगाया जाना था जिससे इसका लाभ मिल सके।




Body:water atm


Conclusion:water atm
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.