सुकमा : नक्सल मोर्चे पर सुरक्षाबल के जवानों को बड़ी सफलता हासिल हुई है. नक्सल विरोधी अभियान के तहत 4 नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए नक्सलियों में दो महिला और 4 पुरुष नक्सली हैं. सभी नक्सली कई वारदातों में शामिल रहें हैं.
नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद चिंतलनार थाना से सीआरपीएफ कोबरा 201 वाहिनी और जिला पुलिस बल की एक संयुक्त पार्टी सर्चिंग पर गई थी. संयुक्त पार्टी जैसे ही ग्राम मल्लेबागु नाला के पास पहुंची तो दो महिला और दो पुरुष नक्सली जवानों को देखकर छिपने लगे. जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर चारों नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें : राम की शरण में छत्तीसगढ़ सरकार: राम वन गमन पथ पर पर्यटन रथयात्रा, हरचौका से शुरुआत
गिरफ्त में आए नक्सलियों से पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूल किया है. उन्होंने बताया कि वह मुखबिरी का काम करते थे. जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी लगाने का कार्य करते थे. इसके अलावा सड़क खोदने, रोड को ब्लॉक करने की घटनाओं में ये सभी शामिल रहे हैं.
पकड़े गए नक्सलियों से जुड़ी जानकारी
सोड़ी हिड़मे (सीएनएम, डिप्टी कमांडर, नागराम आरपीसी)
मड़कम मुके, उर्फ दिप्पी
सोड़ी कोसा
सोड़ी हिड़मा