ETV Bharat / state

अब आपके किचन में पहुंचेगा इमली चस्का ‘टेस्ट ऑफ सुकमा', ट्राइबल इंडिया ई मार्केट प्लेस में हुआ शामिल - रायपुर न्यूज

अब देश-विदेश के लोग छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल सुकमा जिले के जनजातीय उद्यमियों द्वारा बस्तर की प्रसिद्ध इमली से तैयार किए गए ‘इमली चस्का टेस्ट ऑफ सुकमा‘ के ब्रांड नेम से तैयार गुणवत्तापूर्ण इस उत्पाद की ऑनलाईन खरीदी कर इसका स्वाद ले सकेंगे.

people of india and abroad will get taste of sukma imli chaska
सुकमा की इमली का चस्का
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 8:02 AM IST

सुकमा: अब देश-विदेश के लोग छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल सुकमा जिले की प्रसिद्ध इमली से तैयार इमली चस्का का स्वाद लें सकेंगे. ‘इमली चस्का टेस्ट ऑफ सुकमा‘ के ब्रांड नेम से तैयार गुणवत्तापूर्ण इस उत्पाद को ऑनलाइन प्लेटफार्म ’ट्राइबल इंडिया ई-मार्केट प्लेस’ में शामिल किया गया है. इमली चस्का को अब आसानी से ऑनलाइन खरीद कर डाइनिंग टेबल पर रखा जा सकेगा.

ट्राइब्ल इंडिया ई-मार्केट प्लेस में शामिल हुआ 'टेस्ट ऑफ सुकमा'

जनजातीय उद्यमों के उत्पाद व हस्तशिल्प के उत्पादों को बेहतर बाजार देने के लिए ट्राईफेड ने ’ट्राइब्ल इंडिया ई-मार्केट प्लेस’ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लॉंच किया है. इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के जनजाति उद्यमियों द्वारा उत्पादित इमली चस्का ‘टेस्ट ऑफ सुकमा‘ को शामिल किया गया है.

2 अक्टूबर को ट्राईफेड ई मार्केट का ऑनलाइन शुभारंभ

ट्राईफेड आदिवासी उद्यमियों के उत्पादों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराने और लोगों को गुणवत्तापूर्ण उत्पाद को सीधे बाजार तक पहुंचाने में मदद कर रही है. इसी के तहत गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को ट्राईफेड ई मार्केट का ऑनलाइन शुभारंभ हुआ. ’ट्राइब्ल इंडिया ई-मार्केट प्लेस’ के अंतर्गत छत्तीसगढ़ से सुकमा जिले के इमली चस्का उत्पाद को ट्राइब्ल इंडिया प्रोडक्ट लाइन-अप में शामिल किया गया हैं. इसके अलावा मार्केट प्लेस ट्राइब्ल इंडिया में छत्तीसगढ़ के जनजातियों द्वारा बनाये गए आकर्षक हस्तशिल्प और सजावटी सामानों को भी शामिल किया जायेगा. इसमें सुकमा की इमली से बनी इमली चस्का के अलावा पिसी हुई हल्दी भी शामिल की जाएगी.

पढ़ें: SPECIAL: केशकाल वनमंडल में ट्रैकिंग, सैकड़ों सैलानी हुए शामिल

ट्राइफेड से 2 हजार पैक इमली चस्का का मिला ऑर्डर

छत्तीसगढ़ में इमली चस्का ’टेस्ट ऑफ सुकमा’ उत्पाद का निर्माण अरण्य सहकारी समिति करती है, इस समिति में जिले की 21 महिलाएं हैं. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा आपस में मिलकर अरण्य प्रसंकरण सहकारी समिति का गठन किया गया है. समिति के प्रबंधक ने बताया कि इमली शासन द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में खरीदी जाती है. मांग के अनुसार 100 ग्राम, 200 ग्राम, 500 ग्राम और पाउच में इमली चस्का निर्माण किया जा रहा है. इसके अलावा ट्राइफेड ने दो हजार पैक इमली चस्का का ऑर्डर दिया है, साथ ही हल्दी पाउडर के ऑर्डर के लिए भी सहमति दी है.

बता दें कि ट्राइब्ल इंडिया ई-मार्केट प्लेस एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसके जरिए ट्राइफेड देश भर में विभिन्न हस्तशिल्प, हाथकरघा और प्राकृतिक खाद्य उत्पादों की खरीदी करता है, ताकि आम जनता तक जनजातीय उत्पादों को पहुंचाया जा सके. ये मंच जनजातीय आपूर्तिकर्ताओं को ई-मार्केट प्लेस में अपना सामान बेचने के लिए बहुव्यापी चैनल की सुविधा देता है.

सुकमा: अब देश-विदेश के लोग छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल सुकमा जिले की प्रसिद्ध इमली से तैयार इमली चस्का का स्वाद लें सकेंगे. ‘इमली चस्का टेस्ट ऑफ सुकमा‘ के ब्रांड नेम से तैयार गुणवत्तापूर्ण इस उत्पाद को ऑनलाइन प्लेटफार्म ’ट्राइबल इंडिया ई-मार्केट प्लेस’ में शामिल किया गया है. इमली चस्का को अब आसानी से ऑनलाइन खरीद कर डाइनिंग टेबल पर रखा जा सकेगा.

ट्राइब्ल इंडिया ई-मार्केट प्लेस में शामिल हुआ 'टेस्ट ऑफ सुकमा'

जनजातीय उद्यमों के उत्पाद व हस्तशिल्प के उत्पादों को बेहतर बाजार देने के लिए ट्राईफेड ने ’ट्राइब्ल इंडिया ई-मार्केट प्लेस’ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लॉंच किया है. इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के जनजाति उद्यमियों द्वारा उत्पादित इमली चस्का ‘टेस्ट ऑफ सुकमा‘ को शामिल किया गया है.

2 अक्टूबर को ट्राईफेड ई मार्केट का ऑनलाइन शुभारंभ

ट्राईफेड आदिवासी उद्यमियों के उत्पादों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराने और लोगों को गुणवत्तापूर्ण उत्पाद को सीधे बाजार तक पहुंचाने में मदद कर रही है. इसी के तहत गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को ट्राईफेड ई मार्केट का ऑनलाइन शुभारंभ हुआ. ’ट्राइब्ल इंडिया ई-मार्केट प्लेस’ के अंतर्गत छत्तीसगढ़ से सुकमा जिले के इमली चस्का उत्पाद को ट्राइब्ल इंडिया प्रोडक्ट लाइन-अप में शामिल किया गया हैं. इसके अलावा मार्केट प्लेस ट्राइब्ल इंडिया में छत्तीसगढ़ के जनजातियों द्वारा बनाये गए आकर्षक हस्तशिल्प और सजावटी सामानों को भी शामिल किया जायेगा. इसमें सुकमा की इमली से बनी इमली चस्का के अलावा पिसी हुई हल्दी भी शामिल की जाएगी.

पढ़ें: SPECIAL: केशकाल वनमंडल में ट्रैकिंग, सैकड़ों सैलानी हुए शामिल

ट्राइफेड से 2 हजार पैक इमली चस्का का मिला ऑर्डर

छत्तीसगढ़ में इमली चस्का ’टेस्ट ऑफ सुकमा’ उत्पाद का निर्माण अरण्य सहकारी समिति करती है, इस समिति में जिले की 21 महिलाएं हैं. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा आपस में मिलकर अरण्य प्रसंकरण सहकारी समिति का गठन किया गया है. समिति के प्रबंधक ने बताया कि इमली शासन द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में खरीदी जाती है. मांग के अनुसार 100 ग्राम, 200 ग्राम, 500 ग्राम और पाउच में इमली चस्का निर्माण किया जा रहा है. इसके अलावा ट्राइफेड ने दो हजार पैक इमली चस्का का ऑर्डर दिया है, साथ ही हल्दी पाउडर के ऑर्डर के लिए भी सहमति दी है.

बता दें कि ट्राइब्ल इंडिया ई-मार्केट प्लेस एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसके जरिए ट्राइफेड देश भर में विभिन्न हस्तशिल्प, हाथकरघा और प्राकृतिक खाद्य उत्पादों की खरीदी करता है, ताकि आम जनता तक जनजातीय उत्पादों को पहुंचाया जा सके. ये मंच जनजातीय आपूर्तिकर्ताओं को ई-मार्केट प्लेस में अपना सामान बेचने के लिए बहुव्यापी चैनल की सुविधा देता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.