सुकमा: नगर पालिका क्षेत्र के रुमीनगर वार्ड क्रमांक-2 स्थित नूर होटल में कोविड नियमों के उल्लंघन पर होटल संचालक के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है. गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए लोगों को होटल में बैठाकर कर नाश्ता कराया जा रहा था. तहसीलदार प्यारे लाल नाग ने होटल पर 1500 रुपए का जुर्माना लगाया है. वहीं होटल को 30 दिन के सील कर दिया है.
इसके साथ ही दुकान संचालक को कोविड नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई है. कलेक्टर विनीत नंदनवार (Collector Vineet Nandanwar) ने दुकान संचालकों और होटल संचालकों पर कोविड नियमों का पालन करने के निर्देश दिए हैं.
बच्चे ने ऐसा जवाब दिया कि नई साइकिल दिलाने को मजबूर हो गए SP साहब
इधर नारायणपुर में कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन पर तीन गिरफ्तार
नारायणपुर में कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन और शासकीय काम में बाधा डालने पर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. नारायणपुर ब्लॉक के ग्राम दुग्गाबेंगाल में शादी समारोह में बड़ी संख्या में लोग जमा हुए थे. प्रशासन की टीम ने लोगों को ऐसा न करने की समझाइश दी तो लोगों ने उल्टा नारेबाजी करते हुए टीम पर पथराव करना शुरू दिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.