सुकमा. सुकमा में डीआरजी जवानों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. यहां मैलासोर के जंगल में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के कैंप पर धावा बोला. सुरक्षाबलों को भारी संख्या में आते देख नक्सली भाग खड़े हुए. नक्सली कैंप से डीआरजी जवानों ने हथियार, विस्फोटक और दैनिक उपयोग की सामाग्री बरामद की.
भेज्जी थाना क्षेत्र के मैलासोर के जंगलों में बड़ी संख्या में नक्सलियों के इक्टठा होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद एसटीएफ और कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम रविवार को ऑपरेशन पर निकली. इसी ऑपरेशन के दूसरे दिन सोमवार 27 अप्रैल को सुरक्षाबलों ने नक्सली कैंप पर धावा बोल दिया. फोर्स को आता देख नक्सली वहां से भागने लगे. सुरक्षाबलों की टीम ने नक्सलियों का पीछा किया लेकिन वह भागने में सफल हो गए.
सर्चिंग में हथियार और नक्सल सामाग्री बरामद
सुरक्षाबलों ने पूरे जंगल को घेरकर आसपास सर्चिंग किया. जिसमें नक्सली कैंप से भारी मात्रा में सामान बरामद हुए. बरामद सामान में 5 भरमार बंदूक, 2 नग पाउच, एक बंडल बिजली वायर, गन पाउडर, टिकली पटाखा, लोहे का टुकड़ा, नक्सली वर्दी और कई नक्सल सामाग्री मिली है.