सुकमा: राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के विरोध में नक्सलियों ने एक अप्रैल को बंद का आह्वान किया है. नक्सलियों ने एक प्रेस नोट जारी कर बंद का एलान किया है. नक्सली दक्षिण सब जोनल ब्यूरो ने प्रेस नोट जारी किया गया है. जिसमें एनपीआर और सीएए के साथ एनआरसी को बापस लेने की मांग की गई है.
प्रेस नोट में नक्सलियों ने तीनों कानून को देश की गरीब जनता, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक और महिला विरोधी बताया है. नक्सलियों आरोप लगाते हुए कहा है कि देश के करोड़ों भूमिहीन और आवासहीन जनता के पास अपना और अपने माता-पिता का जन्म तिथि और जन्म स्थान का प्रमाण पत्र नहीं है. वहीं नागरिकता साबित करने के लिए आधार कार्ड, वोटर कार्ड, बैंक पासबुक और राशन कार्ड जैसे दस्तावेज भी मान्य नहीं है. ऐसे में गरीब, दलित और पिछड़े कहां जाएंगे.