सुकमा: जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जिला बल, डीआरजी और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में एक स्थायी वारंटी नक्सली को बुधवार गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सली का नाम पोडियाम जोगा बताया जा रहा है जो केरलापाल थाना क्षेत्र सिरसेट्टी का रहने वाला है. गिरफ्तार नक्सली कई वारदातों में शामिल रह चुका है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर नक्सलियों की धरपकड़ कार्रवाई के लिए केरलापाल से जिला बल, डीआरजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम थानाक्षेत्र के दुरमापारा और चिकपाल की ओर रवाना हुए थे. इस दौरान दुरमापारा गांव के पास जंगल में सिरसेट्टी निवासी पोडियामी जोगा को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार नक्सली पर लूटपाट करने का आरोप
गिरफ्तार नक्सली पर 2015 में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में गुफडी गांव और ढोक्का पारा में मतदान केंद्र से एक मतदान पेटी और अन्य सामग्री की लूटपाट करने का आरोप है. इस घटना के खिलाफ गादीरास थाना में मामला पंजीबद्ध किया गया था. फिलहाल गिरफ्तार नक्सली को सुकमा न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.