ETV Bharat / state

पढ़ाई तुंहार दुआर: सुकमा के मोहित को मिला 'हमारे नायक' का खिताब, सबसे ज्यादा अटेंड की ऑनलाइन क्लास - padhai tuhar dwar

छत्तीसगढ़ की पढ़ई तुंहर दुआर योजना में ऐसे शिक्षक और छात्र के लिए एक टैग (एक तरह का ओहदा) बनाया है, जो इस योजना के तहत पढ़ाई के क्षेत्र में बेहतर कर रहे हैं या जिनका परफॉर्मेंस अच्छा है. इस टैग का नाम 'हमारे नायक' है. सुकमा के दोरनापाल में रहने वाले मोहित खरे ने इस टैग को हासिल किया है.

mohit-attended-the-most-classes-of-padhai-tuhar-duar-in-sukma
IAS बन कर प्रदेश की सेवा करना चाहता है मोहित
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 10:13 AM IST

Updated : Aug 27, 2020, 10:24 AM IST

सुकमा: पढ़ई तुंहर दुआर योजना के तहत सुकमा के दोरनापाल के छात्र मोहित खरे ने जिले का मान बढ़ाया है. कोरोना महामारी के कारण स्कूल बंद हैं, ऐसे समय में बच्चों को पढ़ाई से जोड़े रखने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग पढ़ई तुंहर दुआर योजना संचालित हो रही है. इस योजना के जरिए बच्चे वर्चुअल क्लास से सुरक्षित अपने घरों में रहते हुए पढ़ाई से जुड़े हुए हैं.

mohit attended the most classes of padhai tuhar duar in sukma
मोहित पढ़ाई तुंहर दुआर में सबसे ज्यादा क्लास में हुआ शामिल

योजना के अंतर्गत स्कूल शिक्षा विभाग ने अपने अधिकारिक वेबपेज पर 'हमारे नायक' नाम से श्रृंखला शुरू की है. 'हमारे नायक' में पूरे राज्य से उन शिक्षक और छात्रों को जगह मिलती है, जिन्होंने पढ़ई तुंहर दुआर योजना में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है. इसके तहत शासकीय उच्चतम माध्यमिक शाला दोरनापाल के छात्र मोहित खरे ने पूरे जिले में सबसे ज्यादा ऑनलाइन क्लास अटेंड करने वाले विद्यार्थी के रूप में 'हमारे नायक' में पहला स्थान मिला है. मोहित की इस कामयाबी में शिक्षकों सहित उनके पिता अंजोर सिंह खरे और माता दामिनी खरे का महत्वपूर्ण योगदान है. मोहित ने बताया कि पढ़ई तुंहर दुआर के ऑनलाइन क्लास से उन्हें बहुत लाभ हुआ और उसे पूरे राज्य के शिक्षकों से सीखने का मौका मिला है.

पढ़ें- रायपुर: नीति आयोग ने जारी किया निर्यात तैयारी सूचकांक, छत्तीसगढ़ को मिली चौथी रैंकिंग


मोहित ने सुकमा का नाम रोशन किया

उद्योग एवं वाणिज्य (आबकारी) मंत्री कवासी लखमा ने मोहित की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सुकमा का नाम रोशन किया है. मंत्री कवासी ने कहा कि वर्तमान में जब सारा विश्व कोविड-19 महामारी से जूझ रहा है और लगभग सभी प्रकार की शिक्षण संस्थाओं में पारम्परिक शिक्षण गतिविधियां बंद है, इन विषम परिस्थितियों में छत्तीसगढ़ शासन का वैकल्पिक ऑनलाईन शिक्षण योजना ''पढ़ई तुंहर दुआर'' योजाना सफल रही है. शासन की इस योजना से राज्य के कई क्षेत्रों के बच्चे लाभान्वित होकर अपनी पढ़ाई को जारी रख रहे हैं.

IAS बनना चाहता है मोहित

मोहित ने बताया कि वह रोज 5 से 6 ऑनलाईन कक्षाओं में शामिल होता है और उन्हें इन कक्षाओं में समझाए गए पाठ बड़े अच्छे से समझ में आता है. उसने बताया कि सीजी स्कूल डॉट इन के जरिए से पढ़ाई में सबसे अच्छी बात यह लगी कि राज्यभर के चुनिंदा विषय विशेषज्ञों से पढ़ाई करने का मौका मिलता है. मोहित ने बताया कि विषय विशेषज्ञ शिक्षकों ने बनाया है. उसने कहा कि वह आगे पढ़ाई कर भविष्य में IAS बनना चाहता है.

सुकमा: पढ़ई तुंहर दुआर योजना के तहत सुकमा के दोरनापाल के छात्र मोहित खरे ने जिले का मान बढ़ाया है. कोरोना महामारी के कारण स्कूल बंद हैं, ऐसे समय में बच्चों को पढ़ाई से जोड़े रखने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग पढ़ई तुंहर दुआर योजना संचालित हो रही है. इस योजना के जरिए बच्चे वर्चुअल क्लास से सुरक्षित अपने घरों में रहते हुए पढ़ाई से जुड़े हुए हैं.

mohit attended the most classes of padhai tuhar duar in sukma
मोहित पढ़ाई तुंहर दुआर में सबसे ज्यादा क्लास में हुआ शामिल

योजना के अंतर्गत स्कूल शिक्षा विभाग ने अपने अधिकारिक वेबपेज पर 'हमारे नायक' नाम से श्रृंखला शुरू की है. 'हमारे नायक' में पूरे राज्य से उन शिक्षक और छात्रों को जगह मिलती है, जिन्होंने पढ़ई तुंहर दुआर योजना में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है. इसके तहत शासकीय उच्चतम माध्यमिक शाला दोरनापाल के छात्र मोहित खरे ने पूरे जिले में सबसे ज्यादा ऑनलाइन क्लास अटेंड करने वाले विद्यार्थी के रूप में 'हमारे नायक' में पहला स्थान मिला है. मोहित की इस कामयाबी में शिक्षकों सहित उनके पिता अंजोर सिंह खरे और माता दामिनी खरे का महत्वपूर्ण योगदान है. मोहित ने बताया कि पढ़ई तुंहर दुआर के ऑनलाइन क्लास से उन्हें बहुत लाभ हुआ और उसे पूरे राज्य के शिक्षकों से सीखने का मौका मिला है.

पढ़ें- रायपुर: नीति आयोग ने जारी किया निर्यात तैयारी सूचकांक, छत्तीसगढ़ को मिली चौथी रैंकिंग


मोहित ने सुकमा का नाम रोशन किया

उद्योग एवं वाणिज्य (आबकारी) मंत्री कवासी लखमा ने मोहित की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सुकमा का नाम रोशन किया है. मंत्री कवासी ने कहा कि वर्तमान में जब सारा विश्व कोविड-19 महामारी से जूझ रहा है और लगभग सभी प्रकार की शिक्षण संस्थाओं में पारम्परिक शिक्षण गतिविधियां बंद है, इन विषम परिस्थितियों में छत्तीसगढ़ शासन का वैकल्पिक ऑनलाईन शिक्षण योजना ''पढ़ई तुंहर दुआर'' योजाना सफल रही है. शासन की इस योजना से राज्य के कई क्षेत्रों के बच्चे लाभान्वित होकर अपनी पढ़ाई को जारी रख रहे हैं.

IAS बनना चाहता है मोहित

मोहित ने बताया कि वह रोज 5 से 6 ऑनलाईन कक्षाओं में शामिल होता है और उन्हें इन कक्षाओं में समझाए गए पाठ बड़े अच्छे से समझ में आता है. उसने बताया कि सीजी स्कूल डॉट इन के जरिए से पढ़ाई में सबसे अच्छी बात यह लगी कि राज्यभर के चुनिंदा विषय विशेषज्ञों से पढ़ाई करने का मौका मिलता है. मोहित ने बताया कि विषय विशेषज्ञ शिक्षकों ने बनाया है. उसने कहा कि वह आगे पढ़ाई कर भविष्य में IAS बनना चाहता है.

Last Updated : Aug 27, 2020, 10:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.