सुकमाः त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम आने के बाद प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कांग्रेस की जीत पर जनता का आभार जताया है. उन्होंने कहा है कि 'बीजेपी और सीपीआई के गठबंधन को जनता ने नकार दिया है'. लखमा यहीं नहीं रूके उन्होंने बीजेपी-सीपीआई पर गंदी राजनीति का आरोप भी लगाया.
मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि 'कांग्रेस को हराने के लिए सीपीआई और बीजेपी ने गठबंधन किया, लेकिन जनता ने इनके गठबंधन को नकार दिया. जनता ने कांग्रेस की नीतियों पर मुहर लगाई है. इसलिए सुकमा जिला पंचायत के 11 सीटों में से 9 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है. प्रदेश सरकार जिलें में बुनियादी सुविधाओं की समस्या को दूर करने के लिए प्रयासरत है.
लखमा ने मनीष कुंजाम पर लगाए गंभीर आरोप
मंत्री लखमा ने कहा कि 'कम्युनिस्ट पार्टी की विचारधारा हमेशा कांग्रेस की विचारधारा से मिलती है. दिल्ली में कम्युनिस्ट पार्टी कांग्रेस के साथ है, लेकिन सुकमा जिले में सीपीआई नेता मनीष कुंजाम ने नियमों को ताक में रख पार्टी की नीतियों को तार-तार किया है. मनीष कुंजाम अवसरवादी नेता हैं. अपने फायदे के लिए पार्टी की विचारधारा को ताक में रखा है. कांग्रेस को हराने के लिए मनीष कुंजाम ने बीजेपी के साथ हाथ मिलाकर काम किया. इस वजह से सुकमा में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है'.