सुकमा: घायल चीतल के मौत के मामले में पशु चिकित्सक की घोर लापरवाही सामने आई है. वन विभाग के अफसर कर्मचारियों द्वारा कोंटा थाना में इस पूरे मामले की शिकायत दर्ज की गई है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
घटना 15 जून की है, जब एनएच 30 स्थित फंदीगुड़ा सीआरपीएफ कैंप के पास जवानों को एक घायल अवस्था में चीतल मिला, जिसके बाद जवानों ने घायल चीतल को कोंटा पशु चिकित्सालय पहुंचाया, लेकिन चीतल का इलाज काफी देर तक नहीं हुआ, जिसके कारण चीतक की मौत हो गई. इस मामले की जानकारी वन विभाग के जिम्मेदारों को भी दी गई थी.
अफसरों और कर्मचारियों के साथ हुआ अभद्र व्यवहार
बता दें कि फोन पर पशु चिकित्सक रामचंद्र अलवा को मौके पर बुलाया गया, लेकिन करीब ढाई घंटे बाद नशे में धुत चिकित्सक वहां पहुंचा तब तक चीतल की मौत हो गई थी. इस दौरान वन विभाग और पशु चिकित्सक के बीच में विवाद की स्थिति निर्मित हो गई. वन विभाग के अफसरों और कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उनके साथ धक्का-मुक्की भी की गई.
रिकार्ड किया गया वीडियो आया सामने
साथ ही इस पूरे मामले में वन विभाग द्वारा रिकार्ड किया गया वीडियो भी सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है.