ETV Bharat / state

सुकमा में 8 लाख और पांच लाख के दो इनामी समेत आठ नक्सली गिरफ्तार - two reward arrested in Sukma

सुकमा पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने मोरपल्ली इलाके से 8 लाख और 5 लाख रुपये के दो इनामी समेत 8 नक्सलियों को गिरफ्तार (naxalites arrested) किया है. उनके पास से आईईडी, विस्फोटक और आपत्तिजनक साहित्य बरामद किया गया है. जिला बल और कोबरा 201 वाहिनी की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता हाथ लगी.

two reward arrested in Sukma
सुकमा में दो इनामी समेत आठ नक्सली गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 6, 2021, 12:19 PM IST

Updated : Nov 6, 2021, 11:04 PM IST

सुकमा: सुकमा पुलिस और सीआरपीएफ (CRPF) की संयुक्त टीम ने मोरपल्ली इलाके से 8 लाख और 5 लाख रुपये के दो इनामी समेत 8 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के पास से आईईडी, विस्फोटक और आपत्तिजनक साहित्य बरामद किये गए हैं.

सुकमा में 8 लाख और पांच लाख के दो इनामी समेत आठ नक्सली गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा (Superintendent of Police Sunil Sharma) ने बताया कि सुकमा जिले में सुरक्षाबलोंं ने 6 इनामी नक्सलियों समेत आठ नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. CRPF कोबरा 201 बटालियन और जिला बल की संयुक्त टीम ने चिंतलनार थाना क्षेत्र के मोरपल्ली के जंगल—पहाड़ी से गिरफ्तार किया है जिसमें बटालियन सदस्य, मिलिशिया कंपनी कमांडर से लेकर डीएकेएमएस अध्यक्ष रैंक के नक्सली शामिल हैं. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री (Satchel charge) भी बरामद की गई है. गिरफ्तार नक्सलियोंं के पास बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है.

उन्होंने कहा कि चिंतलनार इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर थाना चिंतलनार से कोबरा 201 वाहिनी और जिला बल की संयुक्त पार्टी रवाना हुई थी. इस दौरान ग्राम मोरपल्ली, तिम्मापुरम, पेद्दाबोड़केल, चिन्नाबोड़केेल और जब्बागट्टा के आसपास इलाके की सर्चिंग कर रहे थे कि मोरपल्ली के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति नजर आये. जवानों ने तत्काल घेराबंदी कर सभी को हिरासत में लिया. पूछताछ करने पर व्यक्तियों की पहचान हुई. जो लंबे समय से नक्सली संगठन पर रहकर नक्सलियो के लिए काम कर रहे थे.


पुलिस की पूछताछ में नक्सलियों की पहचान हुई. जिसमें बाटालियन सदस्य कवासी राजू पर 8 लाख और एरिया कमेटी मेंबर कलमू माड़ा पर 5 लाख का इनाम था. वहीं डीएकेएमएस अध्यक्ष कोमराम कन्ना, मिलिशिया कमांडर मड़कम हिड़मा, डीएकेएमएस अध्यक्ष तुरसम मुदराज और सीएनएम कमांडर मड़कम एंका पर 1-1 लाख का इनाम घोषित था. इनके अलावा मड़कम सोमा और मड़कम मुत्ता को भी गिरफ्तार किया हैे.
कार ने साइकिल सवार दो युवतियों को रौंदा, घटनास्थल पर दोनों की मौत

बड़ी वारदात के फिराक में थे नक्सली
सुकमा एसपी और कोबरा बटालियन के कमांडेड सौमित्र राय के अनुसार सभी नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे. नक्सली कलमू माड़ा के पास से एक नग बैटरी, 8 नग डेटोनेटर, दो नग जिलेटिन रॉड, एक नग आईईडी, कोर्डेक्स वायर, मड़कम मुत्ता के कब्जे से तीन नग डेटोनेटर, दो मीटर इलेक्ट्रिक वायर, कवासी राजू के पास से 5 नग डेटोनेटर, एक मीटर इलेक्ट्रिक वायर, कोमराम कन्ना के कब्जे से 4 नग डेटोनेटर, मड़कम सोमा के कब्जे से 5 नग डेटोनेटर, कोर्डेक्स वायर, तुरसम मुदराज के कब्जे से 4 नग जिलेटिन रॉड व कोर्डेक्स वायर, मड़कम ऐंका के पास से तीन नग डेटोनेटर व इलेक्ट्रिक वायर बरामद किया गया.

सुकमा: सुकमा पुलिस और सीआरपीएफ (CRPF) की संयुक्त टीम ने मोरपल्ली इलाके से 8 लाख और 5 लाख रुपये के दो इनामी समेत 8 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के पास से आईईडी, विस्फोटक और आपत्तिजनक साहित्य बरामद किये गए हैं.

सुकमा में 8 लाख और पांच लाख के दो इनामी समेत आठ नक्सली गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा (Superintendent of Police Sunil Sharma) ने बताया कि सुकमा जिले में सुरक्षाबलोंं ने 6 इनामी नक्सलियों समेत आठ नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. CRPF कोबरा 201 बटालियन और जिला बल की संयुक्त टीम ने चिंतलनार थाना क्षेत्र के मोरपल्ली के जंगल—पहाड़ी से गिरफ्तार किया है जिसमें बटालियन सदस्य, मिलिशिया कंपनी कमांडर से लेकर डीएकेएमएस अध्यक्ष रैंक के नक्सली शामिल हैं. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री (Satchel charge) भी बरामद की गई है. गिरफ्तार नक्सलियोंं के पास बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है.

उन्होंने कहा कि चिंतलनार इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर थाना चिंतलनार से कोबरा 201 वाहिनी और जिला बल की संयुक्त पार्टी रवाना हुई थी. इस दौरान ग्राम मोरपल्ली, तिम्मापुरम, पेद्दाबोड़केल, चिन्नाबोड़केेल और जब्बागट्टा के आसपास इलाके की सर्चिंग कर रहे थे कि मोरपल्ली के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति नजर आये. जवानों ने तत्काल घेराबंदी कर सभी को हिरासत में लिया. पूछताछ करने पर व्यक्तियों की पहचान हुई. जो लंबे समय से नक्सली संगठन पर रहकर नक्सलियो के लिए काम कर रहे थे.


पुलिस की पूछताछ में नक्सलियों की पहचान हुई. जिसमें बाटालियन सदस्य कवासी राजू पर 8 लाख और एरिया कमेटी मेंबर कलमू माड़ा पर 5 लाख का इनाम था. वहीं डीएकेएमएस अध्यक्ष कोमराम कन्ना, मिलिशिया कमांडर मड़कम हिड़मा, डीएकेएमएस अध्यक्ष तुरसम मुदराज और सीएनएम कमांडर मड़कम एंका पर 1-1 लाख का इनाम घोषित था. इनके अलावा मड़कम सोमा और मड़कम मुत्ता को भी गिरफ्तार किया हैे.
कार ने साइकिल सवार दो युवतियों को रौंदा, घटनास्थल पर दोनों की मौत

बड़ी वारदात के फिराक में थे नक्सली
सुकमा एसपी और कोबरा बटालियन के कमांडेड सौमित्र राय के अनुसार सभी नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे. नक्सली कलमू माड़ा के पास से एक नग बैटरी, 8 नग डेटोनेटर, दो नग जिलेटिन रॉड, एक नग आईईडी, कोर्डेक्स वायर, मड़कम मुत्ता के कब्जे से तीन नग डेटोनेटर, दो मीटर इलेक्ट्रिक वायर, कवासी राजू के पास से 5 नग डेटोनेटर, एक मीटर इलेक्ट्रिक वायर, कोमराम कन्ना के कब्जे से 4 नग डेटोनेटर, मड़कम सोमा के कब्जे से 5 नग डेटोनेटर, कोर्डेक्स वायर, तुरसम मुदराज के कब्जे से 4 नग जिलेटिन रॉड व कोर्डेक्स वायर, मड़कम ऐंका के पास से तीन नग डेटोनेटर व इलेक्ट्रिक वायर बरामद किया गया.

Last Updated : Nov 6, 2021, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.