ETV Bharat / state

सुकमा: 61 पुलिस कर्मियों को आउट आफ टर्न प्रमोशन देने का आदेश जारी - sukma news update

सुकमा DGP डीएम अवस्थी ने पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में अदम्य साहस और वीरता का परिचय देने वाले पुलिस कर्मियों को आउट आफ टर्न प्रमोशन देने के आदेश दिया है.

Promotion of police personnel
पुलिस जवानों का प्रमोशन
author img

By

Published : Mar 25, 2020, 12:37 PM IST

सुकमा: DGP डीएम अवस्थी ने जिले के 61 पुलिस कर्मियों को आउट आफ टर्न प्रमोशन देने का आदेश जारी किया है. सुकमा जिले में विभिन्न पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में अदम्य साहस और वीरता का परिचय देने पर उक्त कर्मियों को आउट आफ टर्न प्रमोशन दिया जाएगा.

Promotion list
प्रमोशन लिस्ट

बता दें कि नक्सल प्रभावित जिलों में पुलिस कर्मी विपरीत परिस्थितियों में भी साहस के साथ नक्सलियों से मुकाबला कर रहे हैं. डीएम अवस्थी ने बताया कि नक्सल प्रभावित अन्य जिलों में भी अदम्य साहस का परिचय देने वाले पुलिस कर्मियों के लिए शीघ्र ही इसी प्रकार पदोन्नति आदेश जारी किए जाएंगे. पुलिसकर्मियों को निरीक्षक, कमांडर, कंपनी कमांडर, प्लाटून कमांडर, सहायक उप निरीक्षक एवं प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नति दी गई है.

पदोन्नति पाने वालों में ये जवान शामिल हैं:

  • बृज लाल
  • आशीष राजपूत
  • लखेश केवट
  • विजय प्रताप
  • कृष्ण चंद्र
  • नितेश ठाकुर
  • विकास प्रताप
  • टंकेश्वर लहरे
  • राकेश सिंह
  • श्यामनाथ
  • पुखराज
  • नवरत्न
  • सुबोध
  • वीरेंद्र यदु
  • सोढ़ी कन्ना
  • कट्टम राजू
  • रामू राम
  • धनराज
  • विकास सिंह
  • कट्टम लच्छा
  • मड़कम
  • माडवी मुया
  • सुन्नम समिया
  • मड़कम राजू
  • सोयम मुकेश
  • सोड़ी हड़मा
  • रतिराम
  • धारा सिंह
  • सलवम संकू
  • सोयम राजेश
  • गीतेश्वर यादव
  • बारसे भीमा
  • सोयम दुला
  • सोयम एनका
  • सामनाथ यादव
  • वीरेंद्र नाग
  • मड़कम जोगा
  • सोयम लच्छू
  • अनीश कुमार
  • पंडा रमेश
  • आस मुकेश
  • माणिकलाल कुरेटी
  • पोडियम धुरवा
  • तिलक पोया
  • रोहित शोरी
  • मेहतुराम मरकाम
  • विजय मरकाम
  • प्रनीत खलको
  • नारायण सलाम
  • सराधू नाग
  • सोयम रमेश
  • ताती हुंगा
  • सलीम तिर्की
  • अखिलेश कोर्राम
  • अनिल सोरी
  • मंगलराम
  • शनि कुर्रे
  • हरेंद्र यादव
  • सलवम नागेश
  • विश्वनाथ यादव
  • नागेश्वर कोर्राम

सुकमा: DGP डीएम अवस्थी ने जिले के 61 पुलिस कर्मियों को आउट आफ टर्न प्रमोशन देने का आदेश जारी किया है. सुकमा जिले में विभिन्न पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में अदम्य साहस और वीरता का परिचय देने पर उक्त कर्मियों को आउट आफ टर्न प्रमोशन दिया जाएगा.

Promotion list
प्रमोशन लिस्ट

बता दें कि नक्सल प्रभावित जिलों में पुलिस कर्मी विपरीत परिस्थितियों में भी साहस के साथ नक्सलियों से मुकाबला कर रहे हैं. डीएम अवस्थी ने बताया कि नक्सल प्रभावित अन्य जिलों में भी अदम्य साहस का परिचय देने वाले पुलिस कर्मियों के लिए शीघ्र ही इसी प्रकार पदोन्नति आदेश जारी किए जाएंगे. पुलिसकर्मियों को निरीक्षक, कमांडर, कंपनी कमांडर, प्लाटून कमांडर, सहायक उप निरीक्षक एवं प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नति दी गई है.

पदोन्नति पाने वालों में ये जवान शामिल हैं:

  • बृज लाल
  • आशीष राजपूत
  • लखेश केवट
  • विजय प्रताप
  • कृष्ण चंद्र
  • नितेश ठाकुर
  • विकास प्रताप
  • टंकेश्वर लहरे
  • राकेश सिंह
  • श्यामनाथ
  • पुखराज
  • नवरत्न
  • सुबोध
  • वीरेंद्र यदु
  • सोढ़ी कन्ना
  • कट्टम राजू
  • रामू राम
  • धनराज
  • विकास सिंह
  • कट्टम लच्छा
  • मड़कम
  • माडवी मुया
  • सुन्नम समिया
  • मड़कम राजू
  • सोयम मुकेश
  • सोड़ी हड़मा
  • रतिराम
  • धारा सिंह
  • सलवम संकू
  • सोयम राजेश
  • गीतेश्वर यादव
  • बारसे भीमा
  • सोयम दुला
  • सोयम एनका
  • सामनाथ यादव
  • वीरेंद्र नाग
  • मड़कम जोगा
  • सोयम लच्छू
  • अनीश कुमार
  • पंडा रमेश
  • आस मुकेश
  • माणिकलाल कुरेटी
  • पोडियम धुरवा
  • तिलक पोया
  • रोहित शोरी
  • मेहतुराम मरकाम
  • विजय मरकाम
  • प्रनीत खलको
  • नारायण सलाम
  • सराधू नाग
  • सोयम रमेश
  • ताती हुंगा
  • सलीम तिर्की
  • अखिलेश कोर्राम
  • अनिल सोरी
  • मंगलराम
  • शनि कुर्रे
  • हरेंद्र यादव
  • सलवम नागेश
  • विश्वनाथ यादव
  • नागेश्वर कोर्राम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.