सुकमा: शबरी नदी में आई बाढ़ से कुम्हाररास पहुंचने वाले सभी रास्ते जलमग्न हो गए, इसकी वजह से आवागमन ठप हो गया. जिला अस्पताल कुम्हाररास में संचालित होने की वजह से मरीजों को अस्पातल पहुंचने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
बीएमओ कार्यालय में अस्थाई अस्पताल
आम जनता की परेशानी को देखते हुए कलेक्टर ने महादेव वार्ड में मौजूद नर्सिंग कॉलेज और बीएमओ कार्यालय में अस्थाई अस्पताल खोलने के निर्देश दिए. डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ को मेडिकल सामग्री के साथ इन जगहों पर तैनात किया गया हैं.
पढ़ें : VIDEO: दूत बनकर पहुंचे CRPF के जवान, बाढ़ में फंसे लोगों की कर रहे मदद
अस्थाई अस्पताल से आम जनता को राहत
मंगलवार सुबह लोड़ी गांव में रहने वाली संगीता को प्रसव पीड़ा होने के बाद. तीन महिलाओं को अस्थाई अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में तीनों महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराया गया अस्थाई अस्पताल से आम जनता को राहत मिली, OPD में बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं.