सुकमा: केंद्रीय रिसर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के जवानों ने एक बार फिर मिसाल पेश की है. जवानों ने 5 किलोमीटर का रास्ता तय कर बीमार महिला को अस्पताल पहुंचाया. अंदरुनी इलाका होने के कारण यहां पहुंच मार्ग नहीं है. लिहाजा जवानों ने महिला को चारपाई पर लादकर पालेम पहुंचाया. वहां से एंबुलेंस से महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया.
रविवार को जिले के पालेम में CRPF 226 बटालियन की टीम पेट्रोलिंग कर रही थी. फोर्स के जवान कुकनार क्षेत्र के गुमुंडा में सर्चिंग पर थे. यहां जवानों को एक महिला मिली जो पिछले एक महीने से बीमार थी. महिला की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने कारण परिजनों ने CRPF जवानों से संपर्क किया. जवानों ने महिला को पालेम तक पहुंचाया. इसके साथ ही जवानों में महिला के इलाज के लिए आर्थिक मदद भी की.
पढ़ेंः बीजापुर: देवदूत बने सीआरपीएफ जवान, गर्भवती महिला को कंधे पर लादकर पहुंचाया अस्पताल
बीजापुर में पेश की थी मिसाल
इससे पहले 21 जनवरी को भी बीजापुर के पदेड़ इलाके में सर्चिंग पर निकले सीआरपीएफ के जवानों ने मानवता की मिसाल पेश की थी. गांव में गर्भवती महिला की तबीयत अचानक बिगड़ने पर सीआरपीएफ के जवानों ने महिला को कंधे पर लादकर 6 किलोमीटर तक घने जंगल का सफर पैदल तय किया और मुख्य सड़क तक पहुंचे. जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया.