सुकमा : कलेक्टर चंदन कुमार ने बुधवार को दोरनापाल और मुण्डपल्ली धान खरीदी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मुण्डपल्ली धान खरीदी केन्द्र में कमियों पाए जाने पर समिति प्रबंधक और डाटा एंट्री ऑपरेटर की सेवा समाप्त करने का प्रस्ताव सहकारी संस्था के पंजीयक को भेजा गया है. साथ ही दोरनापाल धान खरीदी केन्द्र में पाई गई अनियमितताओं के संबंध में समिति प्रबंधक से स्पष्टीकरण मांगा गया है.
30 क्विंटल धान का अवैध भंडारण
कलेक्टर ने मुण्डपल्ली धान खरीदी केन्द्र के निरीक्षण के दौरान 30 क्विंटल धान का अवैध भण्डारण पाया. यहां कर्मचारियों की अनुपस्थिति के साथ ही व्यवस्थाओं में कमी भी पाई गई. कम्प्यूटर सिस्टम को बंद था साथ ही यूपीएस और जनरेटर की व्यवस्था में भी कमी थी.
पढ़ें: जांजगीर-चांपा: वाहन की टक्कर से पुलिसकर्मी घायल
केंद्र के नमी मापक यंत्र भी खराब स्थिति में पाए गए. खरीदी केन्द्र में टोकन पंजी, आवक पंजी, स्टॉक पंजी, बारदाना पंजी सहित अन्य दस्तावेज भी नहीं थे. धान खरीदी केन्द्र में बारदाने अव्यवस्थित ढंग से फैले हुए थे. बुधवार को खरीदे गए धान में समिति के मार्क भी नहीं पाया गया, जिसके बाद कलेक्टर ने कार्रवाई की है.