ETV Bharat / state

सुकमा: जिला मुख्यालय लाया गया नक्सलियों का शव

author img

By

Published : Nov 24, 2019, 6:21 PM IST

Updated : Nov 24, 2019, 11:46 PM IST

शनिवार को पुलिस जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 2 नक्सली मारे गए थे. सभी नक्सलियों के शव जिला मुख्यालय लाए गए हैं.मारे गए नक्सली की पहचान जगरगुंडा एरिया कमेटी के नक्सली कमांडर के तौर पर हुई है.

बरामद हथियार

सुकमा: सुकमा के चिंतागुफा में शनिवार को पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए थे. जिनके शव रविवार को जिला मुख्यालय लाए गए. पोस्टमार्टम के बाद शवों को जिला अस्पताल के मर्चुरी में रखा गया है. मारे गए दोनों नक्सलियों की पहचान वंजाम भीमा और कवासी सोमा के रूप में हुई है.

जिला मुख्यालय लाया गया नक्सलियों का शव

सुरक्षाबलों की टीम गुरवार से पदामगुड़ा और कसालपाड में सर्चिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान सुरक्षाबलों को चिंतागुफा थाना क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली. जिसके बाद शनिवार को बुर्कापाल कैंप से एसटीएफ और डीआरजी की अलग-अलग टुकड़ियां रवाना हुई. और चिंतागुफा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें दोनों नक्सली मारे गए. 1 घंटे तक चली थी मुठभेड़

हथियारों के साथ सामान बरामद
घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान जवानों ने दो नक्सली शव के साथ भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद की. इसमें 2 बारह बोर की बंदूक, 7 जिंदा कारतूस, 2 बीजीएल सेल, 5 जिलेटिन रॉड, लोहा गलाने की मशीन, 5 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 2 बैग, 100 ग्राम गन पाउडर समेत कई नक्सल सामान शामिल है.

सुकमा: सुकमा के चिंतागुफा में शनिवार को पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए थे. जिनके शव रविवार को जिला मुख्यालय लाए गए. पोस्टमार्टम के बाद शवों को जिला अस्पताल के मर्चुरी में रखा गया है. मारे गए दोनों नक्सलियों की पहचान वंजाम भीमा और कवासी सोमा के रूप में हुई है.

जिला मुख्यालय लाया गया नक्सलियों का शव

सुरक्षाबलों की टीम गुरवार से पदामगुड़ा और कसालपाड में सर्चिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान सुरक्षाबलों को चिंतागुफा थाना क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली. जिसके बाद शनिवार को बुर्कापाल कैंप से एसटीएफ और डीआरजी की अलग-अलग टुकड़ियां रवाना हुई. और चिंतागुफा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें दोनों नक्सली मारे गए. 1 घंटे तक चली थी मुठभेड़

हथियारों के साथ सामान बरामद
घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान जवानों ने दो नक्सली शव के साथ भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद की. इसमें 2 बारह बोर की बंदूक, 7 जिंदा कारतूस, 2 बीजीएल सेल, 5 जिलेटिन रॉड, लोहा गलाने की मशीन, 5 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 2 बैग, 100 ग्राम गन पाउडर समेत कई नक्सल सामान शामिल है.

Intro:मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर, घटना स्थल से दो हथियार समेत भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद

सुकमा. शनिवार देर शाम चिंतागुफा के जंगल मे हुए मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के शव रविवार की सुबह जिला मुख्यालय लाये गए. मृत नक्सलियों के शव लेने देर शाम तक कोई नाहीबाय. पोस्टमार्टम के बाद शवों को जिला अस्पताल के मर्चरी में रखा गया है. मारे गए दोनों नक्सलियों की पहचान वंजाम भीमा और कवासी सोमा निवासी दुलेड के रूप में हुई है। दोनों जगरगुंडा एरिया कमेटी में विभिन्न पदों पर कार्यरत थे.




Body:गुरुवार को पदामगुड़ा और कसालपाड के जंगल में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर चिंतागुफा थाना और बुर्कापाल कैम्प से एसटीएफ व डीआरजी की अलग-अलग टुकड़ियां रवाना हुई थी. शनिवार दोपहर 4 बजे बुर्कापाल कैम्प से निकली पार्टी ताड़मेटला के जंगल में पहुंची ही थी कि घाट लगाए नक्सलियों ने जवानों ओर फायरिंग कर दिया. जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी नक्सलियों का जमकर सामना किया. करीब घंटे तक चली फायरिंग के बाद नक्सली भाग गए.

हथियार के साथ नक्सल सामग्री भी बरामद...
घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान जवानों ने दो नक्सली शव के साथ भारी मात्रा में नक्सल सामग्री भी बरामद की. जिसमे 2 बारा बीर बंदूक, 7 नग 12 बोर बंदूक के जिंदा कारतूस, 2 ननग बीजीएल सेल, एक नग बड़ा जिलेटिन रॉड, 4 नग छोटा जिलेटिन रॉड, एक नग लोहा गलाने का मशीन, 5 नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 2 पिट्ठू बैग, 100 ग्राम गन पाउडर, 3 नग कैंची, 1 नग सेथोस्कोपी, एक नग चाकू, 2 जोड़ी नक्सली वर्दी समेत अन्य नक्सल सामान बरामद किया गया।


Conclusion:बाइट: शलभ सिन्हा, एसपी सुकमा

Last Updated : Nov 24, 2019, 11:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.