ETV Bharat / state

तीन इनामी समेत 7 नक्सलियों ने किया सरेंडर, कई बड़ी वारदातों में रहे हैं शामिल - सुकमा में नक्सलियों ने किया सरेंडर

रविवार को पुलिस के सामने सात नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इन नक्सलियों में तीन इनामी नक्सली, ओक महिला नक्सली समेत 7 नक्सली शामिल है. गिरफ्तार नक्सली लंबे समय से नक्सली संगठन में काम कर रहे थे.

सरेंडर नक्सली
author img

By

Published : Aug 11, 2019, 5:25 PM IST

Updated : Aug 11, 2019, 7:07 PM IST

सुकमा: पुलिस की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर रविवार सात नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है. इन नक्सलियों में दो लाख का एक और एक-एक लाख के दो इनामी नक्सली समेत एक प्लाटून सदस्य भी शामिल है. गिरफ्तार नक्सली लंबे समय से नक्सली संगठन में काम कर रहे थे. नक्सलियों ने संगठन पर भेदभाव, शोषण और अत्याचार का आरोप लगाया है. एसपी शलभ सिन्हा ने मामले की पुष्टि की है.

तीन इनामी समेत 7 नक्सलियों ने किया सरेंडर

पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने बताया कि समर्पित नक्सलियों की निशानदेही पर पुलिस ने 19 नग जिलेटिन रॉड भी बरामद किया है. पुलिस अधिकारियों ने सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की नीतियों का लाभ देने की बात कही है. सरेंडर नक्सलियों में दो लाख का इनामी, प्लाटून नंबर 24 का सदस्य सोढ़ी जोगा भी शामिल है. इसके साथ मिलिशिया प्लाटून सेक्शन 'ए' पोडियम नंगा (एक लाख का इनामी) और करिगुंडम आरपीसी और केएएमएस सोढ़ी एर्रे(एक लाख इनामी) ने भी समर्पण किया है.

आत्म समर्पित नक्सली सोढ़ी जोगा नक्सल संगठन में साल 2008 में शामिल हुआ था और साल 2014 में दंतेवाड़ा जिला के किरंदुल थाना क्षेत्र के चोलनार के पास पुलिस वाहन पर आईईडी ब्लास्ट की घटना में शामिल था.

आईईडी बनाने में एक्सपर्ट
मुचाकी बुधरा आईईडी बनाने में एक्सपर्ट था. आत्मा समर्पित नक्सली मुचाकी बुधरा वर्ष 2013-14 में बाल संघम सदस्य, वर्ष 2015 में मिलिशिया सदस्य और 2016 में कोंडा पारा के पास आईईडी ब्लास्ट और समेली कैंप के पास आईईडी लगाने की घटना में शामिल रहा.

सड़क काटने और रेकी करने में शामिल
आत्मसमर्पित नक्सली पोडियम नंदा पेद्दाबोरकेल आरपीएससी अंतर्गत नक्सली संगठन में वर्ष 2007 में भर्ती होकर लगातार नक्सली संगठन में कार्य कर रहा था. इसी दौरान कई बार सड़क काटने, रेकी करने की गतिविधियों में शामिल रहा. आत्मासमर्पित नक्सली सोढ़ी एर्रे को वर्ष 2014 में आत्मसमर्पित नक्सली अर्जुन के द्वारा नक्सल संगठन में भर्ती किया गया था. नक्सल संगठन में करीकुंडम आरपीसी अंतर्गत केएएमएस अध्यक्ष के पद पर रह कर महिलाओं को संगठित कर संगठन में जुड़ने का काम करती थी।

सुकमा: पुलिस की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर रविवार सात नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है. इन नक्सलियों में दो लाख का एक और एक-एक लाख के दो इनामी नक्सली समेत एक प्लाटून सदस्य भी शामिल है. गिरफ्तार नक्सली लंबे समय से नक्सली संगठन में काम कर रहे थे. नक्सलियों ने संगठन पर भेदभाव, शोषण और अत्याचार का आरोप लगाया है. एसपी शलभ सिन्हा ने मामले की पुष्टि की है.

तीन इनामी समेत 7 नक्सलियों ने किया सरेंडर

पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने बताया कि समर्पित नक्सलियों की निशानदेही पर पुलिस ने 19 नग जिलेटिन रॉड भी बरामद किया है. पुलिस अधिकारियों ने सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की नीतियों का लाभ देने की बात कही है. सरेंडर नक्सलियों में दो लाख का इनामी, प्लाटून नंबर 24 का सदस्य सोढ़ी जोगा भी शामिल है. इसके साथ मिलिशिया प्लाटून सेक्शन 'ए' पोडियम नंगा (एक लाख का इनामी) और करिगुंडम आरपीसी और केएएमएस सोढ़ी एर्रे(एक लाख इनामी) ने भी समर्पण किया है.

आत्म समर्पित नक्सली सोढ़ी जोगा नक्सल संगठन में साल 2008 में शामिल हुआ था और साल 2014 में दंतेवाड़ा जिला के किरंदुल थाना क्षेत्र के चोलनार के पास पुलिस वाहन पर आईईडी ब्लास्ट की घटना में शामिल था.

आईईडी बनाने में एक्सपर्ट
मुचाकी बुधरा आईईडी बनाने में एक्सपर्ट था. आत्मा समर्पित नक्सली मुचाकी बुधरा वर्ष 2013-14 में बाल संघम सदस्य, वर्ष 2015 में मिलिशिया सदस्य और 2016 में कोंडा पारा के पास आईईडी ब्लास्ट और समेली कैंप के पास आईईडी लगाने की घटना में शामिल रहा.

सड़क काटने और रेकी करने में शामिल
आत्मसमर्पित नक्सली पोडियम नंदा पेद्दाबोरकेल आरपीएससी अंतर्गत नक्सली संगठन में वर्ष 2007 में भर्ती होकर लगातार नक्सली संगठन में कार्य कर रहा था. इसी दौरान कई बार सड़क काटने, रेकी करने की गतिविधियों में शामिल रहा. आत्मासमर्पित नक्सली सोढ़ी एर्रे को वर्ष 2014 में आत्मसमर्पित नक्सली अर्जुन के द्वारा नक्सल संगठन में भर्ती किया गया था. नक्सल संगठन में करीकुंडम आरपीसी अंतर्गत केएएमएस अध्यक्ष के पद पर रह कर महिलाओं को संगठित कर संगठन में जुड़ने का काम करती थी।

Intro:प्लाटून नंबर 24 के सदस्य समेत 7 नक्सलियों ने किया समर्पण

सुकमा. पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर रविवार को दो लाख का एक और एक-एक लाख के दो नक्सली समेत 7 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष समर्पण कर दिया। समर्पण करने वाले सभी नक्सलियों ने माओवादी संगठन पर भेदभाव, शोषण और अत्याचार का आरोप लगाया है। जो लंबे समय से संगठन में काम कर रहे थे। समर्पित नक्सलियों को निशादेही लर पुलिस ने 19 नग जिलेटिन रॉड भी बरामद किया है। पुलिस अधिकारियों ने सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की नीतियों का लाभ देने की बात कही है।

पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने बताया कि नक्सल मोर्चे पर पुलिस को लगातार सफलताएं मिल रही है चाहे मुठभेड़ में हो या फिर समर्पण के रूप में। शासन की नीतियों से प्रभावित होकर नक्सली मुख्यधारा में जुडना चाहते है। इसी कड़ी में प्लाटून नंबर 24 का सदस्य सोढ़ी जोगा जिस पर दो लाख का इनाम है, ने समर्पण कर दिया है। इसके साथ मिलिशिया प्लाटून सेक्शन 'ए' पोडियम नंगा(एक लाख) एवं करिगुंडम आरपीसी और केएएमइस सोढ़ी एर्रे(एक लाख) ने भी समर्पण किया है।
इसके साथ मुचकि बुधरा(एक लाख) जो कि डीवीसी विनोद का सुरक्षा गार्ड के रूप में काम कर रहा था। जनताना सरकार स्कूल शिक्षक सोढ़ी गंगा और आदिवासी बालक संगठन सदस्य सोढ़ी मंगा ने भी शासन की नीति से प्रभावित होकर समर्पण किया है।



Body:आत्म समर्पित नक्सली सोढ़ी जोग नक्सल संगठन में वर्ष 2008 में शामिल हुआ था और वर्ष 2014 में दंतेवाड़ा जिला के किरंदुल थाना क्षेत्र अंतर्गत चुनार के पास पुलिस वाहन पर आईडी ब्लास्ट की घटना में शामिल था। आत्मा समर्पित नक्सली मुचाकी बुधरा वर्ष 2013 14 2 वर्ष बाल संघम सदस्य, वर्ष 2015 में मिलिशिया सदस्य, वर्ष 2016 में पालनार एलओएस एवं 2016 से 2017 तक डीवीसी हेमला विनोद का सुरक्षा गार्ड के पद पर कार्य कर रहा था। मुचाकी बुधरा 1 वर्ष के लिए बटालियन में आईडी एक्सपर्ट विजू से विभिन्न प्रकार के आईडी बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। आत्मा समर्पित नक्सली मुचकि बुधरा वर्ष 2014 मे चोलनार ब्लास्ट, 2016 में कोंडा पारा के पास आईडी ब्लास्ट एवं समेली कैंप के पास आईडी लगाने की घटना में शामिल रहा।

आत्मा समर्पित नक्सली पोडियम नंदा पेद्दाबोरकेल आरपीएससी अंतर्गत नक्सली संगठन में वर्ष 2007 में भर्ती होकर लगातार नक्सली संगठन में कार्य कर रहा था। इसी दौरान कई बार सड़क काटने, रेकीकरने की गतिविधियों में शामिल रहा। इसके निशानदेही पर कोंटा एरियासे 19 नग जिलेटिन रोड लगभग 30 किलोग्राम बरामद किया गया।

आत्मा समर्पित नक्सली सोढ़ी एर्रे को वर्ष 2014 में आत्म समर्पित नक्सली अर्जुन के द्वारा नक्सल संगठन में भर्ती किया गया था। नक्सल संगठन में करीकुंडम आरपीसी अंतर्गत केएएमएस अध्यक्ष के पद पर रह कर महिलाओं को संगठित कर संगठन में जुड़ने का काम करती थी।


Conclusion:बाइट : शलभ सिन्हा, एसपी सुकमा
Last Updated : Aug 11, 2019, 7:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.