ETV Bharat / state

सुकमा: आईईडी प्लांट करने वाले 5 नक्सली गिरफ्तार - 5 Naxalites arrested

सुकमा पुलिस ने 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली आईईडी प्लांट करने का काम करते थे, जो 13 दिसंबर को मीनपा में हुई आईईडी ब्लॉस्ट की वारदात में भी शामिल थे. इस घटना में 208 वाहिनी कोबरा के डिप्टी कमांडेंट विकास कुमार शहीद हो गए थे.

Naxalites arrested in sukma
5 नक्सली गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 8:49 PM IST

सुकमा: आईईडी लगाकर जवानों को नुकसान पहुंचाने वाले 5 नक्सलियों को सुकमा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली 13 दिसंबर को मीनपा में हुई आईईडी ब्लॉस्ट की घटना में भी शामिल थे, जहां इन नक्सलियों के लगाए गए आईईडी के चपेट में आकर कोबरा बटालियन के डिप्टी कमांडेंट विकास कुमार शहीद हो गए थे. पुलिस ने गिरफ्तार नक्सलियों के पास से विस्फोटक समेत अन्य सामान भी बरामद किया है. इन पर जन सुरक्षा अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है.

सुकमा में 5 नक्सली गिरफ्तार

गिरफ्तार नक्सली जनमिलिशिया एरिया कमेटी के सदस्य है. इन्होंने पूछताछ में अपना नाम कोमराम लच्छू, सोढ़ी गंगा और माड़वी देवा बताया है. नक्सलियों ने बताया कि उनके दो साथियों को ग्राम तिंगनपल्ली के जंगल में पुलिस की रेकी करने और कांसाराम जंगल में महुआ के पेड़ के नीचे विस्फोटक छिपाने के लिए भेजा गया है. इस पर पुलिस को अलर्ट किया गया और एक टीम बनाई गई. घेराबंदी कर जवानों ने दो और नक्सलियों को धर दबोचा. गिरफ्तार नक्सलियों ने अपना नाम तुमाल मावड़ी गंगा और माड़वी दुधवा बताया.

पढ़ें-शहीद डिप्टी कमांडेंट विकास कुमार को दी गई श्रद्धांजलि

नक्सलियों के पास से IED समेत विस्फोटक सामान बरामद

पुलिस ने आरोपियों के पास से कोर्डेक्स वायर, जिलेटिन रॉड, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, टिफिन IED और अन्य विस्फोटक सामान बरामद किया है.

LGS कमांडर के कहने पर लगाया था विस्फोटक

गिरफ्तार नक्सलियों ने बताया कि सोढ़ी गंगा ने LGS कमांडर प्रकाश और जनमिलिशिया कमांडर टाइगर हूंगा के कहने पर उन्होंने कांसाराम नाला जंगल में 13 दिसंबर को IED लगाकर विस्फोट किया था. उसी दिन कोबरा और बस्तर बटालियन की संयुक्त टीम एरिया डोमिनेशन पर निकली थी. कांसाराम नाला के पास विस्फोट में 208 वाहिनी कोबरा के डिप्टी कमांडेंट विकास कुमार शहीद हो गए थे.

सुकमा: आईईडी लगाकर जवानों को नुकसान पहुंचाने वाले 5 नक्सलियों को सुकमा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली 13 दिसंबर को मीनपा में हुई आईईडी ब्लॉस्ट की घटना में भी शामिल थे, जहां इन नक्सलियों के लगाए गए आईईडी के चपेट में आकर कोबरा बटालियन के डिप्टी कमांडेंट विकास कुमार शहीद हो गए थे. पुलिस ने गिरफ्तार नक्सलियों के पास से विस्फोटक समेत अन्य सामान भी बरामद किया है. इन पर जन सुरक्षा अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है.

सुकमा में 5 नक्सली गिरफ्तार

गिरफ्तार नक्सली जनमिलिशिया एरिया कमेटी के सदस्य है. इन्होंने पूछताछ में अपना नाम कोमराम लच्छू, सोढ़ी गंगा और माड़वी देवा बताया है. नक्सलियों ने बताया कि उनके दो साथियों को ग्राम तिंगनपल्ली के जंगल में पुलिस की रेकी करने और कांसाराम जंगल में महुआ के पेड़ के नीचे विस्फोटक छिपाने के लिए भेजा गया है. इस पर पुलिस को अलर्ट किया गया और एक टीम बनाई गई. घेराबंदी कर जवानों ने दो और नक्सलियों को धर दबोचा. गिरफ्तार नक्सलियों ने अपना नाम तुमाल मावड़ी गंगा और माड़वी दुधवा बताया.

पढ़ें-शहीद डिप्टी कमांडेंट विकास कुमार को दी गई श्रद्धांजलि

नक्सलियों के पास से IED समेत विस्फोटक सामान बरामद

पुलिस ने आरोपियों के पास से कोर्डेक्स वायर, जिलेटिन रॉड, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, टिफिन IED और अन्य विस्फोटक सामान बरामद किया है.

LGS कमांडर के कहने पर लगाया था विस्फोटक

गिरफ्तार नक्सलियों ने बताया कि सोढ़ी गंगा ने LGS कमांडर प्रकाश और जनमिलिशिया कमांडर टाइगर हूंगा के कहने पर उन्होंने कांसाराम नाला जंगल में 13 दिसंबर को IED लगाकर विस्फोट किया था. उसी दिन कोबरा और बस्तर बटालियन की संयुक्त टीम एरिया डोमिनेशन पर निकली थी. कांसाराम नाला के पास विस्फोट में 208 वाहिनी कोबरा के डिप्टी कमांडेंट विकास कुमार शहीद हो गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.