सरगुजा: सावन के अंतिम सोमवार को अंबिकापुर के शिवालयों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा. सुबह से हो रही तेज बारिश के बावजूद मंदिरों में श्रद्धालुओं की संख्या में कमी नहीं आई. भक्तों की आस्था बारिश पर भारी साबित हुई. श्रद्धालुओं ने शिवलिंग का अभिषेक कर मनोकामनाएं मांगी.
भगवान शिव का अभिषेक
अंबिकापुर के शंकरघाट में विराजे भोलेनाथ का विशेष पूजन किया गया. लोगों ने दूध, दही, शहद और पानी से भगवान शिव का अभिषेक कर भोलेनाथ को बेलपत्र, कनेर व धतूरे के फूल व फल अर्पित किया.
पढें : अंतिम सावन सोमवार को भोरमदेव में जलाभिषेक करने पहुंचे 10 हजार कांवरिए
कैलाशगुफा की यात्रा पर निकले भक्त
महाकाल को प्रसन्न करने श्रद्धालु शंकर घाट नदी से जल लेकर वहां स्थापित शिवलिंग का अभिषेक किया. कुछ भक्त कांवर में जल लेकर पैदल कैलाशगुफा की 80 किलोमीटर की यात्रा पर निकले.