सरगुजाः फायदा कमाने की सोच रखने वाले किसानों के लिए मशरूम की खेती काफी लाभदायक है. इस खेती से कम पूंजी में अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है. हमारी इस रिपोर्ट में देखिए कैसे आप मशरूम की खेती कर ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं.
Derogatory Remark Case on Mahatma Gandhi: कालीचरण को ट्रांजिट रिमांड पर ले गई महाराष्ट्र पुलिस
रखना होगा कुछ बारीकियों का ख्याल
मशरूम की फसल के लिए मशरूम बैग में मशरूम का बीज (spawn) गेहूं के भूंसे में 10% मिलाया जाता है और उसे बैग में भरा जाता है. इस भूंसे को पहले उपचारित किया जाता है भूंसे में फॉर्मेलिन और बावेस्टीन नामक केमिकल मिलाकर इसे 12 से 14 घंटे तक भिगाकर रखते हैं. इसके बाद करीब 1 घंटे तक 60% तक सूखाते हैं. फिर 10% प्रतिशत बीज मिलाकर मशरूम बैग तैयार किया जाता है. मशरूम का बीज विशेष सावधानी के साथ शासकीय बायोटेक लैब अम्बिकापुर में तैयार किये जाते हैं. इस लैब में बायोटेक साइंटिस्ट डॉ. प्रशांत शर्मा इसे तैयार करते हैं. यह बीज 10 रुपये प्रति किलो मिलता है.
तो इस आसान पद्धति से आप भी अपने घर में मशरूम की खेती कर सकते हैं और एक हट से महीने में औसतन 25 हजार से अधिक का मुनाफा कमा सकते हैं.