सरगुजा : कोटा विधायक रेणु जोगी के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात के मामले में स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा कि, 'राजनीतिक व्यक्ति जो कुछ भी करता है, उसमें राजनीति शामिल हो जाती है, लेकिन रेणु जोगी अपने पुत्र के लिए मुख्यमंत्री से मिलने गई थीं. इसे राजनीतिक चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए.'
वहीं अजीत जोगी के जाति मामले में कांग्रेस सरकार में कार्रवाई को भी राजनीतिक या बदले से नहीं जोड़ने की बात उन्होंने कही.
मुख्यमंत्री से मिलने गई थीं रेणु
रविवार को रेणु ने ETV भारत से हुई खास बातचीत में अमित जोगी से हुई मुलाकात के बारे में बात करते हुए कहा था कि, 'मेरी मुलाकात का उद्देश्य एक मां के रूप में था. दो-तीन दिन पहले ही मैं दिल्ली से लौटी हूं. अमित की जो स्थिति मैंने देखी थी, वह दो दिन पहले बिस्तर से नहीं उठ पा रहा था.'
रेणु ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि, 'अमित का डायग्नोसिस हुआ है. 20 माह पहले उसको मिर्गी होने की शिकायत मिली है. इसके लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि उसका इलाज सही तरह से हो.'
पढ़ें-Exclusive : CM भूपेश से मिलीं रेणु जोगी, भावुक कर देती हैं उनकी ये बातें
मेदांता और धर्मशाला के अस्पताल ने नहीं बताया मिर्गी का प्रकार
वहीं उन्होंने बताया कि, 'उनके बेटे अमित जोगी की जांच मेदांता और धर्मशाला के मेडिकल कॉलेज में हो चुकी है, लेकिन अमित को कौन से प्रकार की मिर्गी है. इसका खुलासा न मेदांता ने किया है और न ही मेडिकल कॉलेज ने. 'उन्होंने कहा कि, 'मैं एक मां और डॉक्टर होने के नाते चाहती हूं कि, 'उसका इलाज बेहतर तरीके से हो. मैं किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई पर कभी दखलअंदाजी नहीं चाहती. बस अमित के स्वास्थ्य का निराकरण सही हो.'